IND vs WI, 3rd ODI, West Indies tour of India, 2019: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार (22 दिसंबर) को खेला जाना है। इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा। वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव 100 विकेट पूरा करने से एक विकेट दूर हैं। दूसरे मैच के दौरान कुलदीप यादव ने वनडे इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक लिया था। कुलदीप ने इससे पहले 21 सितंबर 2017 को कोलकाता में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। वह अंडर-19 स्तर पर भी हैटट्रिक ले चुके हैं। कुलदीप के फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह तीसरे मैच में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। ऐसा करते ही कुलदीप वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय बन जाएंगे।

कुलदीप यादव ने 54 वनडे में 99 विकेट झटके हैं और अगर वह अगले मैच में एक विकेट और ले लेते हैं तो वह क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इसके साथ ही कुलदीप 100 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय स्पिनर बन जाएंगे। वनडे में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी मौहम्मद शमी का नाम दर्ज है।

मोहम्मद शमी ने वनडे करियर के अपने 55 मैचों में 100 विकेट पूरा किया है। दूसरा हैट्रिक झटकने के बाद कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा था कि तीसरा विकेट लेने के लिए गेंद फेंकने से पहले उनके दिमाग में कई बातें चल रही थी। वह रांग वन और चाइनामैन को लेकर कंफ्यूज थे, अंत में उन्होंने दूसरे स्लिप के साथ रांग वन फेंकी और उन्हें सफलता मिल गई।

बता दें कि कुलदीप यादव लंबे समय बाद भारतीय वनडे टीम के प्लेइंग इलेवन में खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप काफी महंगे रहे थे। इसके बाद उन्हें टीम से दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर कर दिया गया था।