KKR vs KXIP, IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 रनों से दीत हासिल की। इस मैच में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की ओर से सुनील नरेन और क्रिस लीन ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने का काम किया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती पारी का दूसरा ओवर लेकर आए। इस ओवर में नरेन ने जमकर शॉट्स खेले, नरेन ने तीन छ्क्के और एक चौके की मदद से 22 रन बनाए। वरुण के इस ओवर से कुल 25 रन आए। हालांकि, अगले ही ओवर में नरेन 9 गेंदों में 24 रन बनाकर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। नरेन के आउट होने के साथ ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। नरेन को पवेलियन की ओर आता देख बॉलीवुड के किंग खान और केकेआर के सहमालिक शाहरुख खान भी निराश नजर आए। मैच के दौरान जब शाहरुख खान की ओर कैमरा गया तो उनका चेहरा मायूस दिखाई पड़ा। हालांकि, नीतीश राणा, राबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल ने जल्द ही उनके चेहरे पर वापस मुस्कान लाने का काम किया।
नीतिश राणा, राबिन उथप्पा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की आतिशी पारी ने न सिर्फ किंग खान बल्कि स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन तीनों की पारी की बदौलत केकेआर ने चार विकेट पर 218 रन बनाये। रसेल ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 17 गेंद में 48 रन बनाये जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे। इससे पहले रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 19 गेंद में 49 रन बनाये थे। वह मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन वह नोबाल थी क्योंकि पंजाब के तीन ही फील्डर 30 गज के दायरे के भीतर थे जबकि न्यूनतम चार होने चाहिए।
video-star sports pic.twitter.com/K65Q7wMm7U
— dhoni rohit fan (@dhonirohitfan1) March 27, 2019
रसेल ने एंड्रयू टाये को दो छक्के और दो चौके लगाये। इसके बाद शमी को लगातार तीन छक्के जड़कर केकेआर को दो सौ रन के पार पहुंचाया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर महज 190 रन ही बना सकीं। कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत रही।