विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 221 पर ढेर कर दिया। भरता के लिए सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 240 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल में कल के स्कोर में बुधवार को 28 रन ही जोड़ सकी। कल के स्कोर पांच विकेट पर 211 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने बाकी 23 गेंद में एक ही चौका लगाया। रिजर्व दिन खेले जा रहे सेमीफाइनल में जडेजा ने डीप मिडविकेट से थ्रो करके रोस टेलर को आउट किया। टेलर ने 90 गेंद में 74 रन बनाए।
न्यूजीलैंड टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल में कल के स्कोर में बुधवार को 28 रन ही जोड़ सकी। कल के स्कोर पांच विकेट पर 211 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने बाकी 23 गेंद में एक ही चौका लगाया। रिजर्व दिन खेले जा रहे सेमीफाइनल में जडेजा ने डीप मिडविकेट से थ्रो करके रोस टेलर को आउट किया। टेलर ने 90 गेंद में 74 रन बनाए।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मुकाबले का आनंद आप मोबाइल पर भी ले सकते हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को Hotstar ऐप पर मुफ्त में देखा जा सकता है। बिना हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन लिए बिना जियो यूजर्स जियो टीवी ऐप पर भी मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा यू-ट्यूब पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिन यूजर्स के मोबाइल में Hotstar ऐप या जियो एप मौजूद नहीं है, वह YOUTUBE पर जाकर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

Highlights
भारत और न्यूज़ीलैंड पांचवीं बार नॉकआउट मुकाबले में आमने सामने थे। भारत नॉकऑउट मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड को पिछले 31 सालों से नहीं हरा पाया है।
भारत ने आखिरी पांच ओवर में 8 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए
भारत को जीतने के लिए 24 गेंद में 44 रन चाहिए
दोनी और जडेजा ने की शतकीय साझेदारी, भारत को जीतने के लिए 30 गेंद में 51 रन चाहिए।
जडेजा और धोनी क्रीज़ पर, भारत को जीतने के लिए 42 गेंद में 69 रन चाहिए। रविंद्र जडेजा का शानदार अर्धशतक लगाकर 172 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं।
मुश्किल वक़्त ओर रविंद्र जडेजा का शानदार अर्धशतक, धोनी संग की 73 रनों की साझेदारी।
क्रीज़ पर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा और धोनी की शानदार बल्लेबाजी, भारत की मैच में वापसी
जडेजा और धोनी कीज़ पर, भारत को जीतने के लिए 90 गेंद में 120 रन चाहिए।
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, हार्दिक पंड्या गलत शॉट लगाकर आउट हुए
धोनी और पंड्या की साझेदारी भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद। इस वक़्त 84% न्यूज़ीलैंड इस मैच को जीत रहा है।
पहले 18 ओवर में भारत में 4 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। पंड्या और पंत साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं अबतक दोनों ने 47 गेंद में 35 रनों की साझेदारी कर ली है। पंत (24) और पंड्या (19) रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऋषभ पंत और पंड्या की शानदार साझेदारी, दोनों ने पांचवे विकेट के लिए अबतक 22 रन बना लिए हैं।
मुश्किल वक़्त पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी। भारत को अगर जीतना है तो पंड्या को देना होगा पंत का साथ।
भारत को अगर यहां से मैच जीतना है तो एक शतकीय साझेदारी करनी होगी। इस वक़्त भारत के लिए हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।
भारत के जल्द तीन विकेट गिरने के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे दिनेश कार्तिक मैट हेनरी की गेंद पर जेम्स नीशम को कैच दे बैठे, जेम्स नीशम ने बाए तरफ छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा।
मैट हेनरी के ओवर में आए मात्र 3 रन। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत क्रीज पर। कार्तिक 16 गेंद खेल चुके हैं और उन्होंने खता नहीं खोला है।
पंत के बल्ले से निकला पहला चौका। शानदार शॉट लगते हुए मैट हेनरी की गेंद पर डीप कवर्स पर चौका मारा।
भारत को पहले पांच ओवर में लगे तीन बड़े झटके। रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं। भारत के पहले पांच ओवर में मात्र 6 रन बनाये हैं।
भारत को तीसरा झटका लगा, सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल मात्र 1 रन बनाकर मैट हेनरीकी गेंद पर कैच आउट हो गए।
भारत को दूसरा झटका लगा, कप्तान विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर पवेलियन लौटे।
भारत को पहला झटका लगा, रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए।