क्रिस गेल (77) और कप्तान विराट कोहली (64) की सलामी जोड़ी की तूफानी पारियों के बाद युजवेंद चहल (31-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने मंगलवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 20वें राउंड रोबिन लीग मैच में गुजरात लायंस 21 रनों से हरा दिया। बेंगलोर ने गुजरात के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन 20 ओवरों की समाप्ति तक गुजरात की टीम सात विकेट पर 197 रन ही बना सकी। बड़े और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने एक रन के कुल योग पर अपने कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (1) का विकेट गंवा दिया।
कप्तान सुरेश रैना ने आते ही तेज शुरूआत की और आठ गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 23 रन बनाए लेकिन 37 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल का शिकार हुए। एक छोर पर हालांकि ब्रेंडन मैकलम का जादू चल रहा था। मैकलम ने आरोन फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का प्रयास किया लेकिन फिंच 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने के बाद 103 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। ब्रेंडन मैकलम भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर एडम मिल्ने को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली।
इस पारी के साथ ही आईपीएल में ब्रेंडन मैकलम ने एक संयोग का सिलसिला और लंबा कर दिया। दरअसल, आईपीएल में ब्रेंडन मैकलम के बल्ले से 18 अप्रैल के दिन रन बरसता है। ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल के पहले संस्करण में केकेआर के लिए 73 गेंदों में 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो आईपीएल इतिहास का पहला शतक भी है। ये पारी भी 18 अप्रैल को ही खेली गई थी। 2011 में 18 अप्रैल को मैकलम ने 47 रनों की पारी खेली थी। 2014 के आईपीएल में ब्रेंडन मैकलम ने 18 अप्रैल के दिन 67 रनों की पारी खेली थी और 2017 में 18 अप्रैल के दिन एक बार फिर उन्होंने शानदार 72 रनों की पारी खेली।
