Karnataka Premier League : कर्नाटक प्रीमियर लीग में ‘बेलगावी पैंथर्स’ क्रिकेट टीम फ्रेंचाइजी के मालिक अली असफाक थारा को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। थारा को सोमवार को बेंगलुरु में सेंट्रल क्रइम ब्रांच (सीसीबी) ने अरेस्ट किया। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाने वाला कर्नाटक प्रीमियर लीग में फिक्सिंग का शक पुलिस को पहले से था। पुलिस जब इस मामले की जांच करने में जुटी तो उसके सामने फिक्सिंग से जुड़े हुए कई सुबूत आए। सोमवार को इन सुबूतों के अधार पर उन्होंने बेलगावी पैंथर्स के मालिक अली असफाक थारा को अपने कस्टडी में ले लिया। जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल के मुताबिक थारा केपीएल के दौरान सट्टेबाजी किया करते थे और वह लगातार दुबई के एक बुकी के संपर्क में थे।

दुबई के बुकी से संपर्क के अलावा थारा पर दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के साथ फिक्सिंग के लिए संपर्क का आरोप है। इस क्रिकेट लीग से जुड़े 12 और खिलाड़ियों को तलब के लिए बुलाया गया है। इन सभी खिलाड़ियों से पुलिस अपने स्तर पर पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी। इन सभी खिलाड़ियों का लिंक थारा से बताया जा रहा है। इस लीग में कुछ ऐसे क्रिकेटर भी खेल रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में मामला आगे जाकर और गंभीर रूप ले सकता है।

वहीं अली असफाक थारा की पैंथर्स टीम में मौजूदा भारतीय टीम के लिए खेलने वाले बल्लेबाज मनीष पांडे शामिल हैं। जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि क्राइम ब्रांच शुक्रवार को अली असफाक थारा से पूछताछ करेगी। जिसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी। बता दें कि केपीएल के आठवें सीजन में हुबली टाइगर्स के खिलाफ पैंथर्स क्वालिफायर 2 में हार गई थी और इस हार का शक पूरी तरह से टीम के मालिक पर जा रहा है।