IND vs RSA, 3rd Test, South Africa tour of India, 2019: सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की कोशिश रांची टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने की होगी। विराट कोहली की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस अंतिम मैच में भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी। भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका पर हर विभाग में अपना दबदबा बनाया। उसने विशाखापत्तनम में 203 रन से जीत दर्ज की और फिर पुणे टेस्ट को पारी और 137 रन से जीतकर फ्रीडम ट्रॉफी फिर से हासिल की। रांची में होने वाले मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह नजर नहीं आ रहा। टीम से धोनी की गैरमौजूदगी क्रिकेट प्रशंसकों को खल रही है। धोनी के शहर रांची में मैच का आयोजन हो और टिकट की बिक्री न हो ऐसा बहुत कम ही देखा गया है।
दर्शकों की भारी कमी को देखते हुए झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि वह अगली बार टेस्ट का आयोजन करने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे। रांची में खेला जाने वाले मैच के लिए 39000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में अबतक सिर्फ 1500 टिकट ही बिक पाया है। दर्शकों को टिकट लेने में किसी तरह की दिक्कत न पेश हो इस कारण स्टेडियम के बाहर पांच काउंटर खोले गए हैं, लेकिन गुरुवार तक टिकटों की बिक्री बेहद कम हुई।
पुणे टेस्ट के दौरान भी दर्शकों की संख्या काफी कम रही थी। ऐसे में रांची टेस्ट पर सभी की नजरें थी, लेकिन फैंस का जोश यहां भी ठंडा नजर आ रहा है। यही वजह है कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने 5000 टिकट सिक्योरिटी पर्सनल और 10,000 टिकट स्कूल के बच्चे, क्लब और एकेडमी को बांट दिए हैं।
बता दें कि शनिवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का बेहतरीन मौका होगा।


