RSA vs ENG, 1st Test, England tour of South Africa, 2019-20: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। चुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर ने एक बड़ी गलती कर दी। साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग के दौरान आर्चर ने लगातार दो बीमर गेंदें फेंक दी, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी छोड़ने को कहा और उन पर प्रतिबंध लगा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले आर्चर ने दो लगातार बीमर गेंद डाले थे, जिस कारण स्ट्राइक पर खड़े एनरिच नॉर्टजे चोटिल होने से बाल-बाल बचे। अब आर्चर को लेकर आगे का फैसला आईसीसी लेगी। आईसीसी नियम के मुताबिक अनुछेद 41.7 में साफ है कि अगर कोई गेंदबाज दो बीमर डालता है तो उसपर एक इनिंग का सस्पेंशन लगाया जाएगा।

हालांकि, आईसीसी की ओर से इस मामले को लेकर अब तक किसी तरह का बयान नहीं आया है। बता दें कि वर्नोन फिलैंडर की अगुवाई में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी टीम को पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर अच्छी वापसी की जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।

सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर दिन भर में 15 विकेट गिरे। इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 142 रन था, लेकिन उसने अपने आखिरी सात विकेट 39 रन के अंदर गंवाए और उसकी पूरी टीम 181 रन पर सिमट गई। इस सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके फिलैंडर ने 16 रन देकर चार, कैगिसो रबाडा ने 68 रन देकर तीन और एनरिच नोर्त्ज ने 47 रन देकर दो विकेट लिए।

अपनी पहली पारी में 284 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका ने इस तरह से 103 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 72 रन बनाए और उसकी कुल बढ़त 175 रन की हो गई।