भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। राइट आर्म मीडियम पेसर ने मंगलवार को साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी राइसिब नटोजेख को आउट कर ये कीर्तिमान रचा है। इस मैच में गोस्वामी ने 7.3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। 34 साल की इस खिलाड़ी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर कैथरिन पिट्जपैट्रिक (180 विकेट) को पछाड़ते हुए 10 साल बाद उनका ये रिकॉर्ड तोड़ा है।
She keeps breaking records & this is the one to cherish. India's Jhulan Goswami is now the leading wicket taker (181) in Women's ODIs. pic.twitter.com/VqbuFNBDVz
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2017
बता दें कि झूलन गोस्वामी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2002 में की थी। उन्होंने फिलहाल 153 मैच खेले हैं, जिसमें 181 विकेट झटके हैं। इस गेंदबाज का इकॉनमी रेट 3.01 का रहा है। झूलन गोस्वामी ने इस दौरान 2 बार पांच विकेट लेने का कीर्तिमान रचा है। कैथरिन पिट्जपैट्रिक ने 1993-2007 के अपने करियर में 109 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 3.01 की इकॉनमी के साथ 3023 रन देकर 180 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान कैथरिन ने 4 बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं।

