जयंत यादव ने मुंबई टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे दिन शतक(104) जड़ दिया। जयंत का यह टेस्‍ट क्रिकेट में पहला शतक है। उन्‍हें टीम में तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। लेकिन जयंत ने बल्‍ले से भी अपनी उपयोगिता साबित कर दी। यह उनका तीसरा ही टेस्‍ट मैच में है और उनके नाम एक अर्धशतक और एक शतक हो गया है। जयंत ने 204 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। उन्‍होंने कप्‍तान विराट कोहली के साथ आठवें विकेट के लिए 241 रन जोड़े और भारत को ड्राइवर सीट पर ला दिया।

भारत की ओर से पहली बार किसी नौवें नंबर के बल्‍लेबाज ने टेस्‍ट मैच में शतक लगाया है। उनसे पहले फारूख इंजीनियर के 90 रन सर्वाधिक स्‍कोर था, जो उन्‍होंने 1965 में बनाया था। जयंत के नाम वर्तमान में तीन टेस्‍ट की चार पारियों में 221 रन हैं। उनका औसत 100 के करीब है। मोहाली टेस्‍ट की पहली पारी में भी जयंत के बल्‍ले से अर्धशतक निकला था। हरियाणा के इस स्पिनर ने पिछले महीने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

जयंत के सैंकड़ें के बाद भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी पारी की तारीफ की। वीवीएस लक्ष्‍मण ने लिखा, ”शानदार शतक जयंत यादव। शाबाश नौजवान। 1996 से इस युवक की उन्‍नति को देख और फॉलो कर रहा हूं। तुम पर गर्व है बोलु।” आकाश चोपड़ा ने तो जयंत को वर्तमान समय में नौवें नंबर का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बताया। उन्‍होंने लिखा, ”थोड़ी अतिशयोक्ति करने की अनुमति दीजिए। वर्तमान में जयंत यादव दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं। #ProperBatsman”

मोहम्‍मद कैफ ने लिखा, ”जयंत यादव, क्‍या शानदार खोज है। भारत के लिए नौंवे नंबर पर टेस्‍ट शतक बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज। इस साल की खोज।” क्रिकेट विश्‍लेषक अयाज मेमन ने भी कैफ की बात का समर्थन किया। उन्‍होंने लिखा, ”अविवादित रूप से, जयंत यादव भारत के लिए इस साल की खोज है। प्रभावशाली शतक और उनका मानसिक संतुलन तो और भी गजब का है।”