ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के भाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में बुमराह टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल गया है। जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए टेस्ट सीरीज में कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में बमराह का नाम सबसे ऊपर आता है। यही वजह है कि टीम बुमराह को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी साल भारत को वर्ल्डकप भी खेलना है, जिसमें बुमराह टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह के अलावा भारत के पास और कई विकल्प मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल खेले गए टेस्ट सीरीज में बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। बुमराह ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वो लाल गेंद से विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। बुमराह वनडे और टी-20 में भी टीम के सबसे अहम गेंदबाज माने जाते रहे हैं।
[bc_video video_id=”5986752986001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
वहीं वनडे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया है। सिद्धार्थ कौल टी-20 फॉर्मेट में खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। पिछले साल आईपीएल में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सिद्धार्थ कौल का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज वर्ल्डकप से पहले मिले इस मौके को किस तरह भुनाने का काम करते हैं।