IND vs RSA, 1st Test, South Africa tour of India, 2019: भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टीम को एक अहम विकेट दिलाई। दूसरे दिन 39 रन पर तीन विकेट खोने के बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दिन की शुरुआत संभलकर की। टेंबा बावुमा और डीन एल्गर भारतीय गेंदबाजों को संभलकर खेल रहे थे। इसी दौरान कप्तान विराट कोहली ने इशांत शर्मा के कानों के पास जाकर गेंद को स्टंप के अंदर लाने की सलाह दी। विराट कोहली की ये सलाह टीम के काम आई और इशांत को अगले ही गेंद पर बावुमा का विकेट मिल गया। तेजी से आती हुई स्विंग गेंद को समझने में बावुमा भूल कर बैठे और एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। बावुमा 18 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने 68 के स्कोर पर चौथी सफलता हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 39 रन से की और तब मैच एकतरफा लग रहा था लेकिन चाय के विश्राम तक स्कोर पांच विकेट पर 292 रन पर पहुंच गया। भारतीय गेंदबाजों ने इस बीच 67 ओवर किये और उन्हें केवल दो विकेट मिले। एल्गर (नाबाद 133) और फाफ डुप्लेसिस (55) ने पांचवें विकेट के लिये 115 रन की साझेदारी की। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (नाबाद 69) ने उनका अच्छा साथ दिया।
WATCH: How Ishant & Virat plotted Bavuma’s dismissal
Full video here https://t.co/25XTiEKdr5 #INDvSA pic.twitter.com/Gd41d9CNT5
— BCCI (@BCCI) October 4, 2019
इन दोनों ने छठे विकेट के लिये अब तक 114 रन जोड़े हैं। भारत को दूसरे सत्र में केवल डुप्लेसिस का विकेट मिला जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने लेग गली में कैच कराया। पिच अब भी बल्लेबाजी के अनुकूल हैं लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी की, क्योंकि दूसरे दिन उसने अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज जल्दी गंवा दिये थे। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में 37 ओवरों में 153 रन जोड़े लेकिन वह अब भी भारत से 210 रन पीछे है। एल्गर ने उपमहाद्वीप की कड़ी परिस्थितियों में अपने कौशल का शानदार नजारा पेश किया और अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक पूरा किया।
