‘स्विंग का सुलतान’ नाम से मशहूर रहे पूर्व भारतीय टेस्ट गेंदबाज इरफान पठान मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर में युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं। भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। 16 साल की उम्र में इरफान पठान ने वडोदरा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2003 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना गया। शुरुआती समय में इरफान ने अपनी गेंदबाजी से सभी केो खासा प्रभावित किया। पाकिस्तान के खिलाफ इरफान का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया है। रविवार को इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर अपने भतीजे का एक वीडियो इंस्टाग्रान पर शेयर किया। इस वीडियो में पठान का ढाई साल का भतीजा क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है। पठान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एबी डिविलियर्स क्या आप ये देख रहे हैं?”

बता दें कि इरफान पठान घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते थे। भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे पठान, रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन खऱाब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इतना ही नहीं साल 2018 के आईपीएल सीजन के दौरान भी इरफान पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया। इरफान इन दिनों युवा खिलाड़ियों को कचिंग दे रहे हैं और लगता है कि टीम में वापसी की राह अब उनके लिए लगभग बंद हो गया है।

इरफान भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर खेला करते थे, लेकिन हार्दिक पंड्या के होते हुए टीम में अब किसी और ऑलराउंडर की जगह बनती नहीं दिख रही है। इरफान पठान खुद हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कई बार तारीफ कर चुके हैं। इरफान के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पंड्या को थोड़ा और समय देने की आवश्यकता है। पठान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हार्दिक पर फिलहाल किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए।