Ire vs WI 1st ODI: आयरलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच रविवार को डबलिन में मेजबान आयरलैंड और कैरेबियाई टीम के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में वनडे और टी20 की रोमांचक सीरीज खेलने के बाद वेस्ट इंडीज विश्वकप से पहले अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस त्रिकोणीय सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगा। वहीं हालही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें कम आंकना वेस्ट इंडीज को भारी पड़ सकता है।
वेस्ट इंडीज के स्क्वाड में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ इस सीरीज में खेलेंगे। लेकिन जिन खिलाड़ियों को विश्वकप में खेलना है उनके लिए लय में आने का ये सुनेहरा मौका है। आयरलैंड के पास भी एक संतुलित टीम है। उनके पास विलियम पोर्टरफील्ड, पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन और केविन ओ’ब्रायन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो वक़्त आने पर मैच का रुख बदल करते हैं
प्लेइंग इलेवन –
आयरलैंड – विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लॉरकन टकर, केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडैर, जोशुआ लिटिल, टिम मुर्टघ, बैरी मैकार्थी।
वेस्ट इंडीज – जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैम्पबेल, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, जोनाथन कार्टर, सुनील अम्ब्रिस, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल।


आयरलैंड ने के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टॉस जीता, परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
हालही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें कम आंकना वेस्ट इंडीज को भारी पड़ सकता है।
वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने देश में शानदार प्रदर्शन कर सब को बता दिया था की विश्वकप में उन्हें कम नहीं आंका जा सकता। ऐसे में आयरलैंड को वेस्ट इंडीज कठिन चुनौती देगी।
मौसब ठंडा होगा वेस्ट इंडीज के लिए परिस्थितियां थोड़ी कठिन होंगी क्योंकि कुछ विंडीज खिलाड़ी इसके आदी नहीं हैं। सुबह की शुरुआत में पेसरों को कुछ मदद मिलने की संभावना है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
जेसन होल्डर, केमर रोच और शैनन गेब्रियल जैसे गेंदबाजों की उपस्थिति ने पेस अटैक को मजबूत कर दिया है। जबकि वेस्टइंडीज के पास एशले नर्स, रोस्टन चेस और फैबियन एलेन जैसे खिलाड़ी हैं जो उनके हरफनमौला प्रदर्शन से मैच पलट सकते हैं।
इस सीरीज में बल्लेबाज डैरेन ब्रावो एक बड़ी भूमिका निभाएंगे क्योंकि वह टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। वहीं शाई होप से भी टीम को उम्मीदें होंगी।
आयरलैंड के पास विलियम पोर्टरफील्ड, पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन और केविन ओ'ब्रायन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो वक़्त आने पर मैच का रुख बदल करते हैं।
विश्वकप से पहले अच्छा प्रदर्शन कर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगा वेस्टइंडीज। विश्वकप में खेलने वाले खिलाड़ियों के पास लय में आने का अच्छा मौका है।