आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को खेला जाना है। दोनों ही टीमों का पहला मैच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था। ऐसे में इस सीरीज में बुधवार को दोनों ही टीम पहले बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी। नीदरलैंड को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है, वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ आयरलैंड जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।
नीदरलैंड अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार गई थी। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 252 रन बनाया था। नीदरलैंड को जीत के लिए 253 रनों की जरूरत थी , लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकीं। स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुनसे ने 56 गेंदों में ताबड़तोड़ 127 रनों की पारी खेली।
संभावित प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड – हैरी टेक्टर, शेन गेटकैट, एंड्रयू बालबर्नी, गैरी विल्सन (कप्तान और विकेटकीपर), केविन ओ ब्रायन, लोरकन टकर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, डेविड डेलनी, बॉयड रैंकिन, स्टुअर्ट थॉम्पसन।
नीदरलैंड्स – पीटर सेलेर (कप्तान), पॉल वैन मिकेन, बेन कूपर, मैक्स ओडोव्ड, टोबीस वीसे, शेन स्नैटर, फ्रेड क्लासेन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), बास डी लीडे, एंटोनियस स्टाल, क्लेटन फ्लॉयड।

