Ireland vs Afghanistan, Ire vs WI 2nd odi Dream 11 Team, Dream11 Team Prediction Today Match, Playing 11, Live Cricket Score: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मंगलवारको वनडे सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है, इसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें इन बदलावों के साथ मैदान में उतरी हैं। आयरलैंड ने सीरीज के पहले मैच को 72 रनों से अपने नाम किया था। पहला मैच जीतने के बाद आयरलैंड दूसरे मैच को भी अपने नाम करना चाहेगी। पॉल स्टर्लिंग और गैरी विल्सन ने पहले मैच के दौरान शानदार अर्धशतक जड़ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया था।

इसके बाद गेंदबाजी में बॉयड रैंकिन और मार्क अडायर ने अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को पिच पर ठहरने नहीं दिया। लगातार विकेट गिरते चले गए और पूरी अफगानिस्तान की टीम 138 रनों पर ढेर हो गई। आयरलैंड जहां सीरीज जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं अफगानिस्तान की कोशिश इस मुकाबले को जीत सीरीज बराबरी पर खत्म करने की होगी।

 प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, जेम्स मैककोलम, एंड्रयू बालबर्नी, विलियम पोर्टरफील्ड (c), केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन (w), मार्क अडेयर, एंडी मैकब्राइन, टिम मुर्टघ, बॉयड रैनकिन, बैरी मैकार्थी।

अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (w), नूर अली ज़द्रान, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, गुलबदीन नायब (c), राशिद खान, दावत ज़ादरान, आफ़ताब आलम, मुजीब उर रहमान।

Live Blog

14:42 (IST)21 May 2019
अशगर अफगान से भी होगी उम्मीदें

अफगानिस्तान को अगर ये मैच जीतना है तो फिर अशगर अफगान को अपने बल्ले का जलवा दिखाना होगा। वहीं, बाकी के बल्लेबाजों को भी उनका साथ निभाना होगा। ये मैच अफगानिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है।

14:08 (IST)21 May 2019
जेम्स मैकलम से होगी उम्मीदें

आयरलैंड की टीम और फैंस को जेम्स मैकलम से शानदार पारी का दरकार है। देखना होगा कि आखिर वो फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं। आज का मैच आयरलैंड के लिए काफी अहम होने वाला है।

13:18 (IST)21 May 2019
नायब को करनी होगी बेहतर कप्तानी

असगर अफगान के बाद गुलबदीन नायब को टीम का नया कप्तान बनाया गया। नायब की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम इस साल वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेगी।

12:46 (IST)21 May 2019
मोहम्मद शहजाद को बनाने होंगे रन

मोहम्मद शहजाद पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज से टीम को खासी उम्मीदें होंगी। शहजाद भी वर्ल्ड कप से पहले बल्ले से कुछ रन बनाने का प्रयास करेंगे।

12:17 (IST)21 May 2019
राशिद खान और मोहम्मद नबी पर नजर

आईपीएल में राशिद खान और मोहम्मद नबी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। ये दोनों ही गेंदबाज आयरलैंड के खिलाफ भी घातक साबित हो सकते हैं।

11:48 (IST)21 May 2019
आयरलैंड के पास जीत का मौका

ट्राई सीरीज में तीसरे नंबर पर रहने वाली आयरलैंड की टीम ने इस सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया। आयरलैंड के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।