Ireland vs Afghanistan, IRE vs AFG odi Dream 11 Team, Dream11 Team Prediction Today Match, Playing 11, Live Cricket Score: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस सीरीज को अफगानिस्तान वर्ल्ड कप की तैयारियों की नजरों से देखेगी। वहीं आयरलैंड अफगानिस्तान से भारतीय दौरे पर मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आयरलैंड को यहां वापसी की उम्मीद होगी।

आयरलैंड टीम ने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20, पांच वनडे और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। भारत में खेले गए इन मुकाबलों में आयरलैंड सिर्फ दो जीत हासिल कर सकी थी। ऐसे में विलियम पोर्टरफील्ड की कप्तानी में आयरलैंड की कोशिश इस वनडे सीरीज को जीतने की होगी।

IRE vs AFG LIVE Score Updates: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट 

प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स मैकलम, एंड्रयू बालबर्नी,, केविन ओ ब्रायन, मार्क अडायर, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रिन, टिम मुर्टघ, बॉयड रैनकिन।

अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दावत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम।

Live Blog

Highlights

    15:06 (IST)19 May 2019
    टॉस

    अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    14:56 (IST)19 May 2019
    नए कप्तान के साथ उतरेगा अफगानिस्तान

    गुलबदीन नायब का बतौर कप्तान ये पहला मैच होगा। उनके कप्तान बनने पर अफगानिस्तान की टीम में काफी विवाद भी हुआ था। ऐसे में देखना होगा उनकी कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

    14:44 (IST)19 May 2019
    बारिश हो सकती है

    आयरलैंड में मौसम बेहद ठंडा है। दोपहर में बारिश का पूर्वानुमान है लेकिन पूरा मैच धुलने की संभावनाएं कम हैं।

    14:15 (IST)19 May 2019
    हर हाल में जीतना चाहेगा आयरलैंड

    इस से पहले ट्राई सीरीज में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से बुरी तरह हारने के बाद आयरलैंड अफगानिस्तान को हराना चाहेगा। दोनों टीमों को आधुनिक समय की प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

    13:53 (IST)19 May 2019
    आयरलैंड विश्व कप पहले खेल चुका है

    अफगानिस्तान से पहले आयरलैंड विश्व कप में खेल चुका है। टेस्ट क्रिकेट का सफर दोनों टीमों ने लगभग एकसाथ शुरू किया। फिर भी अफगानिस्तान विश्वकप खेलने वाली 10-टीमों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।

    13:25 (IST)19 May 2019
    विश्वकप से पहले अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा अफ़ग़ान

    वर्ल्डकप से पहले अफगानिस्तान ये सीरीज हर हाल में जीतना चाहेगा। इस विश्वकप में अफगानिस्तान इकलौता एसोसिएट मेंबर देश है जिसे खेलने का मौका मिला है। ऐसे में वे इस मौके को भुनाते हुए अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

    12:54 (IST)19 May 2019
    स्पिन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

    अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान आयरलैंड के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।