सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हरा दिया। पंजाब के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर ही सीमित कर दिया था। पंजाब की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और चार गेंद पहले 119 रनों पर ढेर हो गई। मैच के दौरान दोनों ही टीमों को सपोर्ट करने के लिए हजारों फैन्स स्टेडियम पहुंचे थे। पंजाब की तुलना में घरेलू टीम हैदराबाद के समर्थक गुरुवार को ज्यादा नजर आए। एक्टर दग्गुबती वेंकटेश भी हर बार सनराइजर्स हैदराबाद टीम को सपोर्ट करते नजर आते हैं। वहीं, पंजाब के खिलाफ टॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा चावला दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। दरअसल, मैच के दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों के शॉट्स लगाने के साथ ही ईशा सीटियां बजाने लगती थीं। मनीष पांडे के अर्धशतक पूरा होने पर तो ईशा ने लगातार कई सीटियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।

प्रीति जिंटा के साथ अंकित राजपूत। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

ईशा का ये अंदाज देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में भी जोश आ गया और वह भी ईशा की तरह सीटी बजाने लगे। वहीं, दूसरी ओर पंजाब की ओनर प्रीति जिंटा भी मैच का लुत्फ उठा रही थीं। बता दें कि पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 32, क्रिस गेल ने 23, मंयक अग्रवाल ने 12 और करुण नायर ने 13 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन विकेट लिए।

वहीं, शाकिब अल हसन और बासिल थम्पी को दो सफलताएं मिलीं। इससे पहले, हैदराबाद के लिए अंकित राजपूत ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 51 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए। अंकित के अलावा पंजाब के लिए मुजीब ने चार ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया।