दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी टिम सीफर्ट एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वे आईपीएल 2021 के दौरान भी पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले साल अप्रैल-मई में कोरोना महमारी की दूसरी लहर के दौरान आयोजित आईपीएल को मामले सामने आने के बाद स्थगित करना पड़ा था। न्यूजीलैंड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज उन खिलाड़ियों में शामिल था, जो संक्रमित हुए थे। वह इससे इतना डर गए थे कि ऑकलैंड में अपने देश लौटने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह फूट-फूट कर रो पड़े। उनकी शादी कुछ महीनों में होनी थी।

सीफर्ट तब कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। टीम होटल में लंच ब्रेक के दौरान उन्हें बताया गया था कि वे कोरोना संक्रमित हैं। अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा था, “दुनिया थोड़ी रुक सी गई थी। मुझे नहीं पता था आगे क्या होगा। यह काफी डरावना था। बुरी खबरें आ रही थीं और मुझे लगा कि मेरे साथ भी ऐसा होने वाला है।”

इसके बाद सीफर्ट फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने आगे बताया “मुझे हल्की खांसी थी, उस समय मुझे लगा कि यह थोड़ा सा अस्थमा है। जब सब चले गए तो मेरा दिल एकदम से बैठ गया। मैं एकमात्र विदेशी खिलाड़ी था, जो अभी भी भारत में था। ऑक्सीजन की कमी के बारे में खबरें आ रही थीं। आपको नहीं पता कि आप भी उस स्थिति का सामना करेंगे या नहीं। कोरोना आपके ऊपर क्या प्रभाव डालेगा आप नहीं जानते।”

सीफर्ट को तब एक निजी अस्पताल से जुड़े एक होटल में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि संक्रमण काफी हल्का था। उन्हें हल्का बुखार और खांसी थी। इसके अलावा स्वाद और सुगंध आना बंद हो गया था। इसके बाद भी उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

इसे लेकर सीफर्ट ने कहा था, “जल्द ही चीजें अच्छी होने लगीं। कुछ दिन बीत जाने के बाद स्थिति थोड़ी सामान्य होने लगीं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी चले गए थे। तब मुझे लगने लगा था कि इससे बस ठीक होने की देर है। दो महीने में शादी है। मुझे लगता है कि मेरी मंगेतर काफी खुश है कि मैं थोड़ा पहले वापस आ गया हूं। मैं उसकी प्लानिंग में मदद कर सकता हूं। इसलिए आपको सकारात्मकत चीजों को देखना था। यह वास्तव में कठिन समय था।”