आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल मिनी नीलामी से पहले केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था। इसके बाद इस सीजन की शुरुआत नए कप्तान एडन मार्कराम के साथ करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को नीलामी में खरीदने के लिए 13.25 करोड़ रुपए की आश्चर्यजनक राशि खर्च की। इसके साथ-साथ पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा। उन्होंने इंग्लैंड के ही आदिल राशिद को 2 करोड़ रुपए और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 5.25 करोड़ रुपए में भी खरीदा। ब्रायन लारा द्वारा प्रबंधित सनराइजर्स हैदराबाद 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल अभियान शुरू करेगी। हालांकि, उस मैच में एडन मार्कराम टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। वह अपने अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों को पूरा करने के बाद 3 अप्रैल को ही मुक्त होंगे। साल 2022 से पहले आईपीएल मेगा नीलामी में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये) पर बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। पिछले दो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8वें (2022) और आखिरी (2021) स्थान पर रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद यदि 2016 के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहती है तो उसे आईपीएल 2023 में कम से कम प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद होगी। सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रुक ओपनिंग स्लॉट के लिए हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी नंबर 3 पर आएंगे। इसके बाद मयंक अग्रवाल और एडन मार्कराम मध्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ है।