राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग का एक और रोमांचक सीजन खेलने के लिए फिर से अपनी आस्तीनें खींच ली हैं। पिछले सीजन की उप विजेता रही राजस्थान रॉयल्स 2 अप्रैल को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम जयपुर में अपने घर के बाकी मैच खेलने से पहले अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स में उनके कप्तान संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी हैं, जिनकी वर्षों से आईपीएल में एक भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में पहचान है। संजू ने साल 2013 में आईपीएल में शामिल होने के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि वह टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान कुल 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिशेल जैसे नाम उनके दस्ते में शामिल हो गए हैं। शायद यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में खिताब की फेवरिट मानी जा रही है। आईपीएल के उद्घाटन सत्र के विजेताओं से बहुत उम्मीद की जाएगी, जिन्होंने पिछले साल फाइनल में पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात जायंट्स से सात विकेट से हार गई थी। राजस्थान रॉयल्स दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न के नेतृत्व में 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेने वाली मूल आठ टीमों में से एक है। शेन वार्न का 4 मार्च, 2022 को निधन हो गया था। उन्होंने बाद के वर्षों में टीम के कोच के रूप में भी काम किया था। वह टीम जिसका स्वामित्व रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और कुमार संगकारा उसके प्रशिक्षक है। टीम का घरेलू मैदान जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम है। राजस्थान रॉयल्स साल 2008 के बाद से कभी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। साल 2022 में फाइनल में पहुंचने के अलावा वह किसी अन्य सीजन में फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। राजस्थान रॉयल्स 13 में से 5 सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है। आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में टीम को टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया था।