पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2008 से ही है। पहले इस टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब हुआ करता था। फ्रेंचाइजी के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करन पॉल हैं। इन लोगों ने इसे 304 करोड़ रुपए में खरीदा था। टीम के कोच ट्रेवर बेलिस हैं। मोहाली का पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम इसका होम ग्राउंड है। शिखर धवन इस सत्र में टीम का नेतृत्व करेंगे। वह टीम के 14वें कप्तान हैं। आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वह अब तक सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है। साल 2014 में टीम उपविजेता रही थी। वह अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। टीम के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है कि हर सीजन में उसकी लगभग पूरी टीम बदल जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि युवराज सिंह से लेकर शिखर धवन तक अब तक 14 लोगों को टीम का कप्तान बनाया जा चुका है। आईपीएल 2022 में टीम 14 में से 7 मैच जीतकर छठे नंबर पर रही थी। पंजाब किंग्स 32.2 करोड़ रुपए के साथ 2023 के ऑक्शन में उतरी थी। इससे पहले उन्होंने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें तत्कालीन कप्तान मयंक अग्रवाल भी शामिल थे। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन में रिकॉर्ड 18.50 करोड़ रुपए में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को अपने साथ जोड़ा। वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। टीम में शिखर धवन के अलावा लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्हें जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। इसके ऑलराउंडर्स की बात करें तो सैम करन, सिकंदर रजा, राज अंगद बावा और ऋषि धवन हैं। गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा के अलावा अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं। वहीं स्पिनर राहुल चाहर भी हैं। पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी अईपीएल 2023 में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। यह मैच एक अप्रैल की दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच होगा। टीम लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। शिखर धवन की अगुआई में टीम उम्मीद करेगी कि वह अपना पहला खिताब जीते और 15 साल के सूखे को खत्म करे।