गुजरात टाइटंस की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीमों में से एक है। गुजरात टाइटंस की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स का भी यह दूसरा सीजन ही है। आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह 2016 और 2017 में लीग का हिस्सा रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट के भी ओनर थे। इंग्लैंड के पूर्व कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर टीम के हेड कोच हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर मेंटर हैं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन में यादगार प्रदर्शन रहा था। केएल राहुल की अगुआई में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी। केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में 14 में से 9 मैच जीते थे। वह आईपीएल 2022 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। पिछले सीजन में उनके मार्की खिलाड़ी उनके कप्तान थे, जिन्हें 17 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़ रुपए) और रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपए) को शामिल किया गया था। आईपीएल 2022 में केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने एक शानदार ओपनिंग कॉम्बो बनाया और टूर्नामेंट की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप लिस्ट में शामिल होकर रिकॉर्ड भी बनाया। इस बार भी लखनऊ सुपर जायंट्स के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ एक अच्छी टीम है। इस साल की नीलामी में उनकी सबसे उल्लेखनीय खरीद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपए) रहे। हालांकि, बहुत सारे विदेशी और घरेलू खिलाड़ियों को लेने के बावजूद, एक क्षेत्र जो लखनऊ सुपर जायंटस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, वह है उनकी बेंच स्ट्रेंथ। टीम के पास रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा जैसे स्पिनर हैं तो क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर। तेज गेंदबाजों में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं। इसके अलावा आवेश खान भी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स एक अप्रैल 2023 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से लीग के दूसरे सीजन में कदम रखेगी।