इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में रविवार (27 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18.3 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर ही 181 रन बना डाले। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को श्रीवत्स गोस्वामी (5) के रूप में महज 13 रन के योग पर पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन के बीच 51 रन की साझेदारी हुई, जिसने वापस टीम को पटरी पर ला दिया। धवन ने टीम के खाते में 26 रन का योगदान दिया। वहीं विलियमसन ने 36 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। उनके अलावा यूसुफ पठान ने 45 और कार्लोस ब्रैथवेट ने 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जिसके दम हैदराबाद ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य चेन्नई को दिया। विपक्षी टीम की ओर से लुंगी नगिडी, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी।
चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही और उसे पहले विकेट के रूप में फाफ डू प्लेसिस (10) का विकेट खोना पड़ा। इसके बाद सुरेश रैना और शेन वॉट्सन के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी। वॉट्सन ने पारी के 13वें ओवर में 5 बाउंड्री लगाई, जिसने मैच का रुख पलट दिया। जीत की ओर बढ़ रही चेन्नई को दूसरा झटका सुरेश रैना के रूप में लगा। सुरेश रैना ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके बाद आए अंबाती रायडू ने क्रीज पर जमे शेन वाट्सन का भरपूर साथ दिया। इसी बीच वाट्सन ने अपना शतक भी पूरा किया। आईपीएल मुकाबले का यह उनका दूसरा शतक था। वाट्सन ने महज 57 गेंदों में नाबाद 117 रनों की पारी खेल डाली। वहीं अंबाती रायडू ने नाबाद 19 गेंदों में 16 रन बनाए।
(यहां देखें CSK vs SRH मैच का फुल स्कोरकार्ड)


19वां ओवर ब्राथवेट को थमाया गया है। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर 4 रनों के साथ चेन्नई सुप किंग्स की 8 विकेट से शानदार जीत।
शेन वॉट्सन अपने शतक की ओर। राशिद खान के हाथों में गेंद। पहली पांच गेंदें डॉट। रायडू को पगबाधा की अपील करते हुए विलियमसन ने रिव्यू लिया। लास्ट गेंद गुगली और रायडू ने सिंगल लिया। चेन्नई- 146/2 (15)
संदीप शर्मा अपने आखिरी ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर वॉट्सन ने चौका लगाया। तीसरी बॉल पर लॉन्ग-ऑन की दिशा में छक्का। चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में वॉट्सन ने छक्का लगाया। पांचवीं गेंद पर फिर से सिक्स। अगली डिलीवरी वाइड। लास्ट बॉल पर चौका। चेन्नई- 131/1 (13)
चेन्नई ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। शेन वॉट्सन 53, जबकि सुरेश रैना 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई फिलहाल 8.64 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। टीम को फिलहाल जीत के लिए 54 गेंदों में 84 रन की दरकार।
सिद्धार्थ कौल अपने दूसरे ओवर में। पहली ही गेंद को वॉट्सन ने डाउन द ग्राउंड खेला, सिंगल। तीसरी बॉल पर वॉट्सन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ा। अगली गेंद पर डबल। दोनों बल्लेबाजों के बीच 29 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। पांचवीं गेंद पर वॉट्सन ने वन बाउंस चौका लगाया। लास्ट गेंद पर डबल। इस ओवर से 16 रन। चेन्नई- 72/1 (9)
सिद्धार्थ कौल को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली बॉल पर रैना ने सिंगल लिया। अगली गेंद पर वॉट्सन ने छक्का जड़ा। तीसरी बॉल पर सिंगल और स्ट्राइक रैना के पास। चौथी गेंद पर कौल दिशा से चूके और रैना ने फाइन लेग की दिशा में चौका जड़ा। चेन्नई- 51/1 (7)
चेन्नई ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं। शेन वॉट्सन 7, जबकि सुरेश रैना 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई फिलहाल .26 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
भुवनेश्वर कुमार अपने दूसरे ओवर में। प्लेसिस अपनी चार गेंदों पर कोई भी रन नहीं बना सके। पांचवीं गेंद पर प्लेसिस ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट लगाया लेकिन दीपक हुड्डा ने ओवर-थ्रो किया और गेंद सीधा सीमा पार। लास्ट गेंद सिंगल। चेन्नई- 10/0 (3)
शेन वॉट्सन और फाफ डू प्लेसिस चेन्नई की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आ चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। पहली पांच गेंदों पर वॉट्सन एक भी रन नहीं ले सके। लास्ट गेंद भी डॉट। पहला ओवर मेडन। चेन्नई- 0/0 (1)
पारी का आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर के हाथों में। पहली बॉल पर ब्रैथवेट ने सिंगल लिया। अगली डिलीवरी वाइड। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं। पांचवीं गेंद पर ब्रैथवेट ने छक्का जड़ा। लास्ट गेदं पर ब्रैथवेट कैच आउट। इसी के साथ हैदराबाद ने 179 रन का टारगेट दिया।
ड्वेन ब्रावो अपने चौथे ओवर में। पहली ही डिलीवरी वाडइ। अगली गेंद पर सिंगल और फिर वाइड। दूसरी बॉल पर ब्रैथवेट ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का लगाया। अगली दो गेंदों पर सिंगल। लास्ट गेंद पर पठान ने छक्का लगाया। हैदराबाद- 160/5 (18)
चेन्नई ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। यूसुफ पठान 21, जबकि शाकिब-अल-हसन 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 8.4 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
कर्ण शर्मा अपने दूसरे ओवर में। पहली ही गेंद पर विलियमसन स्टंप आउट। विलियमसन 3 रन से अर्धशतक चूके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए यूसुफ पठान आ चुके हैं। चौथी गेंद पर सिंगल। हैदराबाद- 108/3 (13)
चेन्नई ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 37, जबकि शाकिब-अल-हसन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 8.18 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली दो गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल पर धवन बोल्ड। क्रीज पर शाकिब-अल-हसन आ चुके हैं। पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला। इस ओवर से कुल 8 रन। हैदराबाद- 70/2 (9)
करण शर्मा को गेंदबाजी पर लगा दिया गया है। पहली तीन गेंदों पर सिंगल। पांचवीं बॉल पर धवन ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 9 रन बने। हैदराबाद ने कुछ तेजी दिखानी शुरु कर दी है। हैदराबाद- 51/1 (7)
दीपक चहर अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर विलियमसन ने 63 मीटर लंबा छक्का लगाया। तीसरी बॉल डॉट। चौथी बॉल पर विलियमसन ने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका जड़ा। अगली डिलीवरी वाइड। इस ओवर से कुल 13 रन। हैदराबाद- 30/1 (5)
दीपक चहर अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर विलियमसन ने सिंगल लिया। स्ट्राइक धवन के पास, डॉट। चौथी गेंद इनस्विंग और धवन ने सिंगल निकाला। पांचवीं गेंद पर एक रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 3 रन बने। हैदराबाद- 17/1 (3)
श्रीवत्स गोस्वामी और शिखर धवन हैदराबाद की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में आ चुके हैं। गेंद दीपक चहर के हाथ में। पहली ही डिलीवरी नो बॉल, जिस पर सिंगल। अगली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी गेंद डॉट। चौथी और पांचवीं गेंद पर सिंगल। हैदराबाद- 6/0 (1)
हैदराबाद की सफलता उसकी गेंदबाजी पर निर्भर है हालांकि उसकी बल्लेबाजों ने भी अच्छा काम किया है। बल्लेबाजी में हैदराबाद का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन पर टिका है। चेन्नई भी जानती है कि अगर विलियमसन का विकेट उसे जल्दी मिल गया तो हैदराबाद को वह बड़े संकट में डाल सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, कर्ण शर्मा, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में साहा चोटिल होने के चलते नहीं खेल रहे हैं। वहीं चेन्नई ने हरभजन सिंह के स्थान पर करण शर्मा को मौका दिया है। मुंबई के इस स्टेडियम में दर्शक बेहद उत्सुक दिख रहे हैं।
धोनी की आदत है कि वह ज्यादतर विजयी टीम में बदलाव नहीं करते हैं। ऐसे में फाफ और वाटसन पारी की शुरुआत करते देखे जा सकते हैं। मध्यम क्रम में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज रैना हैं जो इस सीजन में अच्छी फॉर्म में है। वहीं धोनी का बल्ला भी जमकर बोल रहा है। निचले क्रम में चेन्नई के पास दो हरफनमौला खिलाड़ी हैं ड्वायन ब्रावो और दीपक चहर हैं। रैना 5000 रन पूरा करने से कुछ ही कदम दूर हैं।
चेन्नई की ताकत उसका संतुलित प्रदर्शन है। वह खेल के तीनों क्षेत्रों में मजबूत है। बल्लेबाजी में वाटसन और रायुडू ने उसे मजबूत बनाए रखा है। यह दोनों अमूमन सलामी बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन पिछले मैच में धोनी ने फाफ डु प्लेसिस को वाटसन के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा था जो सफल भी रहे। डु प्लेसिस ने ही अर्धशतकीय पारी खेल हैदराबाद के मुंह से जीत छीनते हुए चेन्नई को जीत दिलाई थी।