इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार 10 अप्रैल का दिन ‘कुलचा’ यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के नाम रहा। दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं चहल ने दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार गेंदबाजी। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए। दोनों ने इस दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। कुलदीप ने जहां आईपीएल में अपना 50 विकेट पूरा किया तो वहीं चहल के 150 विकेट पूरे हुए।

49वें मैच में कुलदीप ने हासिल की उपलब्धि – आईपीएल में कुलदीप यादव ने अबतक 49 मैच खेले हैं और 47 पारियों में 27.04 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.19 रही है। उनका बेस्ट 20 रन देकर 4 विकेट रहा है।

150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज चहल- युजवेंद्र चहल आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं। उन्होंने 118 मैचों में 21.34 की औसत से 150 विकेट लिए हैं। इकोनॉमी 7.55 की रही है और 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट रहा है।

100 से 150 विकेट पहुंचने में लगा 34 मैच- चहल को 50 विकेट लेने में 40 मैच लगे। इस दौरान उनका औसत 22.10 रहा। इसके बाद उन्होंने 50 से 100 विकेट तक पहुंचने के लिए 44 मैच लिए। इस दौरान उनका औसत 24.31 का रहा। 100 से 150 विकेट पहुंचने के लिए उन्हें 34 मैच लगे। इस दौरान उनका औसत 17.54 रहा।

पर्पल कैप की रेस में कुलचा- पर्पल कैप की रेस की बात करें तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों ही इस रेस में हैं। चहल के पास फिलहाल यह कैप है। उन्होंने 4 मैच में 11 विकेट लिए हैं। वहीं उमेश यादव 5 मैच में 10 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। कुलदीप यादव भी 4 मैच में 10 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।