राहुल तेवतिया वेस्टइंडीज के गेंदबाज और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए बुरा सपना बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी दो गेंदों पर दो छक्का जड़कर जीत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 2020 के एक मैच याद दिला दी। यह मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब के बीच था।
स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स से मिले 224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मयंक अग्रवाल ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा था और तब कप्तान केएल राहुल की 69 रनों की पारी ने किंग्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दी थी।
राजस्थान की तरफ से स्मिथ के अर्धशतक और संजू सैमसन ने 85 रन की पारी खेली। तेवतिया को प्रमोट करके नंबर 4 पर भेजा गया। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास है। तेवतिया एक समय 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में लग रहा था कि उनको ऊपर बल्लेबाजी करने भेजने का फैसला गलत साबित हुआ, तभी उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर दी।
आखिरी 18 गेंदों में 51 की जरूरत थी। उन्होंने शेल्डन कॉटरेल को एक ही ओवर में 5 छक्का जड़ दिया। इसके बाद टीम को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों में 21 रनों की जरूरत थी। राजस्थान ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया और तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जो उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक भी था।
दो साल बाद तेवतिया भले ही एक अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पंजाब के खिलाफ एक बार फिर उन्होंने ऐसी ही पारी खेली। तेवतिया मैदान पर तब उतरे जब केवल पांच गेंदें बची थीं और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। गेंदबाजी वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ कर रहे थे। बाएं हाथ का बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की जगह बल्लेबाजी करने आया, जो रन आउट हो गए थे। तेवतिया ने उन पांच गेंदों में से तीन का सामना किया और 13 रन बनाए। स्मिथ की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने छक्का जड़ दिया।