इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स (PBKS) से हार का सामना करना पड़ा। 181 रनों का टारगेट पीछा कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 18 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई। मैच में चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 30 गेंदों में तीन छक्के और 6 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर वह ट्रोल हो रहे हैं।
शिवम जब बल्लेबाजी करने आए टीम चेन्नई की टीम संकट में थी। टीम का स्कोर 5.3 ओवर में 23/4 था। इसके बाद उन्होंने टीम के पर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ पारी संभाला। वह ऐसे समय आउट हुए जब टीम को 5.1 ओवर में 99 रनों की जरूरत थी।
लियाम लिविंग्स्टोन की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और अर्शदीप सिंह के हाथों में कैच देकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम 128 रनों पर सिमट गई। शिवम अगर आउट नहीं हुए होते तो चेन्नई की टीम जीत दर्ज कर सकती थी। वह टीम की आखिरी उम्मीद थे। यही कारण है कि उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
लखनऊ के खिलाफ मैच में महंगे साबित हुए थे शिवम दुबे- लखनऊ के खिलाफ मैच में शिवम दुबे को 19वें ओवर में गेंदबाजी थमाई गई थी। इससे पहले उन्होंने एक भी ओवर भी नहीं किया था। ऐसे में उनका ओवरा काफी महंगा साबित हुआ। 211 रनों के टारगेट को चेस करते हुए लखनऊ की टीम को दो ओवर में 34 रन चाहिए थे।
एविन लुईस और आयुष बडोनी ने उनके ओवर में 25 ठोक दिए। इसके साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम मैच जीत गई। मैच में शिवम ने बल्लेबाजी अच्छी की थी। उन्होंने 30 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए थे। चेन्नई की टीम की आईपीएल 2022 में शुरुआत काफी खराब रही है। टीम तीन में तीनों मैच हार गई है।