आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल का जीवन काफी तंगहाली में गुजरा। जब उनका जन्म भी नहीं हुआ तभी मां का साथ पिता से छूट गया। हालात ऐसे थे कि उनको दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती थी। टिन की छत वाले जर्जर मकान में रहते थे। हालात इतने खराब थे कि जमैका के इस खिलाड़ी बकरी तक चरानी पड़ी।

रोवमैन की मां जोन प्लमर को जब पता चला कि वह गर्भवती हैं तो उनके साथी ने उनसे गर्भपात कराने को कहा। प्लमर ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद रिश्ता टूट गया और दोनों की राह जुदा हो गई। यहां से उनकी मां का संघर्ष शुरू हुआ। वह हर महीने की शुरुआत में खुद से कहती थीं, “अगर मैं इस महीने को निकाल लिया, तो मैं एक और महीने निकाल लूंगी।” उन्होंने खुद को सहारा देने के लिए छोटे-मोटे काम किए।

पॉवेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के डॉक्यूमेंट्री में कहा, “मेरी मां का वर्णन करने के लिए कोई विशेषण पर्याप्त नहीं है। मैं उसे लोगों के लिए कपड़े धोते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं। ऐसा उन्होंने हमारे लिए खाना और स्कूल जाने की व्यवस्था करने के लिए किया। जब भी मुझे कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो मैं खुद से कहता हूं यह खुद के लिए नहीं कर रहा हूं… मैं अपनी मां, अपनी बहन के लिए कर रहा हूं। शायद अगर मैं इसे अपने लिए कर रहा होता, तो मैं रुक जाता। मैं यह उन लोगों के लिए कर रहा हूं जिन्हें मैं प्यार करता हूं ताकि वे उस जीवन से बेहतर जीवन जी सकें जो मेरे बचपन में था। वह एक अविश्वसनीय महिला हैं। ”

छठी कक्षा में उनके शिक्षक निकोलस ढिल्लों ने बच्चों को पिता के लिए कुछ करने के लिए कोई काम दिया, तो उन्होंने पॉवेल ने रोते हुए कहा, “सर मैं अपने पिता को नहीं जानता। तो मैं यह नहीं कर सकता। इस वाक्ये को याद करते हुए ढिल्लों ने वादा किया कि वह उनके जीवन में एक पिता की भूमिका निभाएंगे। पॉवेल को जीवन यापन के लिए बकरी तक चरानी पड़ी।

पॉवेल बताते हैं, ” जर्जर टिन की छत वाले बगैर पेंट मकान में उनका परिवार रहता था। कुल मिलाकर दो कमरे थे और एक खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।” रात को बारिश होने पर गद्दा भीग जाता था। पूरे कमरे में पानी टपकता। वे बीच में गद्दे को ले जाते। पॉवेल अपनी मां से सोने को कहते। वह छत से टपकते पानी पर नजर रखते थे और यह सुनिश्चित करते कि यह बीच गद्दे तक न पहुंचे।

इन सबके बीच पॉवेल एक दिन पॉवेल स्कूल से हाथ में बल्ला लेकर घर वापस आए। उनकी मां को वह दिन आभी भी याद है। उन्होंने इस स्टार क्रिकेटर से कहा था कि उनके और उनकी बहन के लिए “बस थोड़ा सा खाना” है, तब उन्हें जवाब मिला था, “चिंता मत करो मां, मैं तुम्हें क्रिकेट से गरीबी से बाहर निकालूंगा।” यह पॉवेल की मां के जीवन का एक खूबसूरत पल है। इसके बारे में बताते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान आती है और वह रोने लगती हैं और कहती हैं, “उस दिन उसने मुझे बताया। मैंने कभी उस पर शक नहीं किया। मैंने अपना समर्थन दिया।”

बता दें कि पॉवेल ने गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए। उन्होंने डेवि़ वॉर्नर 58 गेंदों में नाबाद 92 के साथ चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 122 रन जोड़े और आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बनाए। उमरान मलिक की गेंदों पर उन्होंने छक्के और चौकों की झड़ी लगा दी हुए। मलिक भी आईपीएल 2022 के उभरते सितारे रहे हैं और उनका संघर्ष भी पॉवेल से कम नहीं रहा है। जम्मू का युवा खिलाड़ी सब्जी विक्रेता का बेटा है।

पॉवेल चाहते हैं कि उनकी तुलना बड़े क्रिकेटरों से हो। उन्होंने कहा, “मेरे अंदर एक भूख है कि मैं दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटरों के साथ अपनी तुलना कराना चाहता हूं। जब लोग बैठे हैं और अच्छे क्रिकेटरों के बारे में बात करते हैं जिन्हें उन्होंने देखा है, तो रोवमैन पॉवेल का भी नाम उसमें होना चाहिए।अभी भी एक लंबा सफर तय करना है। मैं जो कर रहा हूं उसे करते रहना है, सुधार करते रहना है और मैं वहां पहुंच जाऊंगा।”