गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी है। यह इस लीग की सबसे नई टीमों में से एक है। साल 2022 में इसकी लीग में एंट्री हुई। हार्दिक पंड्या की अगुआई में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टीम अपने पहले ही सीजन में विजेता बनने में कामयाब रही। राजस्थान रॉयल्स के बाद गुजरात टाइटंस अपने पहले सीजन में आईपीएल जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या ही टीम के टॉप स्कोरर भी रहे। उन्होंने 487 रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट (टीम की ओर से) लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 20 विकेट लिए थे। हार्दिक पंड्या की ही अगुआई में 2023 सीजन में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। दूसरे सीजन गुजरात टाइटंस भले ही खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन उसके ओपनर शुभमन गिल ने रिकॉर्ड 890 रन बनाए। वह आईपीएल के उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं, मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की। उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट लिए। आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई और गुजरात टाइटंस की कमान भारतीय क्रिकेट में प्रिंस के नाम से मशहूर शुभमन गिल को थमाई गई। हालांकि, 2024 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वह 10 टीमों वाली लीग में 8वें नंबर पर रही। आईपीएल 2024 में साई सुदर्शन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 527 रन बनाए। वहीं, मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने 51 करोड़ रुपये में राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.5 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़) और शाहरुख खान (4 करोड़) में रिटेन किया। बाद में मेगा ऑक्शन में उसने जोस बटलर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदा।