चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हराकर एक बार फिर जीत की राह पर वापसी कर ली है। अपने दूसरे घर में खेल रही चेन्नई ने पहले अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर दिल्ली के तमाम प्रयासों के बाद भी उसे 20 ओवरों में पांच विकेट पर 198 रनों पर सीमित करते हुए जीत हासिल की।
चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी 40 गेंदों की पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए। अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 22 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली। अंबाती रायुडू ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है।
Highlights
DD ने जीता टॉस, CSK की पहले बलà¥â€à¤²à¤¬à¥‡à¤¾à¤œà¥€
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच की लाइव अपडेट्स आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
CSK vs DD, IPL 2018 Live Updates
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी नगीदी और के एम आसिफ।
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, कोलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवातिया, लियाम प्लंकट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ट्रैंट बोल्ट
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी गौतम गंभीर को जगह नहीं मिली है। चेन्नई ने अपनी टीम में फाफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिडी और केएम आसिर्फ आज के मैच में खेल रहे हैं।
दिल्ली के लिये महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में चेन्नई को हराना काफी मुश्किल होगा जो अब विपक्षी टीम का घरेलू मैदान बन गया है लेकिन इसमें हार उनके लिये नुकसानदायी साबित होगी। दिल्ली की टीम उम्मीद करेगी कि उनके कप्तान श्रेयस इस मैच में शानदार पारी खेलकर टीम की अगुवाई करे जैसे उन्होंने केकेआर के खिलाफ 93 रन की मैच विजयी पारी खेलकर किया था। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत और आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह निभानी होगी।
ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर आज होने वाले मैच में खेलेंगे। उन्होंने शाम 6 बजे ट्वीट कर फैंस से समर्थन मांगा है। गंभीर ने लिखा है कि ''जब तक आखिरी ओवर न हो जाए, तब तक मैच खत्म नहीं होता।'' गंभीर अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं।
कोच स्टीफन फ्लेमिंग के लिये सुरेश रैना का फार्म में लौटना सुखद बात रही जिन्होंने बीती रात नाबाद 75 रन की पारी खेली, हालांकि टीम हार गयी। सैम बिंलिंग्स और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी से उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। हालांकि मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के गेंदबाजों को धुन दिया था जिसके बाद उनके गेंदबाजों को एकजुट होकर मजबूती से वापसी करनी होगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन से शिकस्त देकर जीत हासिल की, जो इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में जूझ रही थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की टीम कल गंभीर को फिर से बाहर रखेगी या नहीं, जो फार्म में नहीं है। वह केकेआर के खिलाफ भी नहीं खेले थे।
श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पहले मैच में दिल्ली को शानदार जीत दिलाई थी मगर अब उनका मुकाबला टी20 फॉर्मेट के सबसे चतुर कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी से है। दिल्ली के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है क्योंकि एक और हार प्ले-ऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाओं को लगभग खत्म कर देगी।
दिल्ली को प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की लय को आगे भी बरकरार रखनी होगी क्योंकि टीम पहले ही सात में से पांच मैच हार चुकी है। दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की थी जो चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है।
दीपक चहर चोट के चलते बाहर हैं। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी उनकी जगह लुंगी नगिडी को मौका दे सकते हैं। लुंगी ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं डेविड विली को भी सैम बिलिंग्स की जगह मौका मिल सकता है। चोटिल इमरान ताहिर की जगह कर्ण शर्मा को चेन्नई की अीम में जगह दी जा सकती है।
दिल्ली आईपीएल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। यहां से प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी बचे 7 मैचों में से कम से कम 6 मैच जीतने होंगे। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और 3-4 मैच जीतकर वह आसानी से अगले दौर में जगह बना सकती है।
चेन्नई के अधिकतर बल्लेबाज अंबाती रायडू, शेन वाटसन, डयन ब्रावो और कप्तान धोनी शानदार फार्म में चल रहे हैं। रायडू के सात मैचों में अब 329 रन हो गए हैं जबकि धौनी और वाटसन के क्रमश: 235 और 203 रन हैं। टीम में किसी भी स्कोर का बचाव करने और किसी भी लक्ष्य का बचाव की क्षमता है। गेंदबाजों में शार्दूल ठाकुर, दीपक चहर चेन्नई के आक्रमण को गति दे रहे हैं तो हरफनामौला खिलाड़ी शेन वाटसन, स्पिनरों में इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा अहम क्षणों पर चेन्नई के लिए विकेट निकाल रहे हैं।
दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की थी जो चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है। राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान और लियाम प्लंकट चेन्नई की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर सकते हैं। पिछले मैच में अमित मिश्रा ने भी गेंद से टीम के लिए अहम योगदान दिया था।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, डयन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन।
दिल्ली डेयरडेविल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, अवेश खान, लियाम प्लंकट।
टीम को एक बार फिर से अपने नए और युवा कप्तान अय्यर से आक्रामक शुरूआत की उम्मीद होगी जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली थी। अन्य बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को भी चेन्नई के खिलाफ चमकना होगा।
शनिवार को मिली हार के बावजूद चेन्नई की नजरें लीग में अपना विजय अभियान जारी रखने पर होगी। टीम के अधिकतर बल्लेबाज अंबाती रायडू, शेन वाटसन, डयन ब्रावो और कप्तान धौनी शानदार फार्म में चल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल शुरुआत तो कर रहे हैं, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की टीम फॉर्म में नहीं चल रहे गंभीर को फिर से बाहर रखेगी या नहीं।