पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन यानी 2024 में पांचवें नंबर पर रही थी। आईपीएल 2025 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पूर्व कप्तान एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा और खिलाड़ी शिवम दुबे और मधीशा पथिराना समेत केवल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने दस कैप्ड और 6 विदेशी समेत 20 खिलाड़ियों को खरीदा। टीम ने रचिन रविंद्र, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, सैम करन और शेख रशीद को फिर से खरीदा। ये सभी खिलाड़ी पिछले सीजन भी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने अफगान स्पिनर नूर अहमद को खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपये और भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन पर 9.75 करोड़ रुपये खर्च किये। रविचंद्रन अश्विन भी पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक अच्छी व्यवस्थित टीम है। चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। इस सीजन भी वह खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। उसके पास डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार ओपनिंग जोड़ी है।