कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के दूसरे क्वॉलीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के लिए नीतिश राणा के ‘मूर्खतापूर्ण’ रनआउट को दोषी ठहराया। जीत के लिये 175 रन का पीछा करते हुए केकेआर की शुरूआत काफी आक्रामक रही। सुनील नारायण के आउट होने के बाद क्रिस लिन और राणा टीम को 87 रन तक ले गए लेकिन नौवे ओवर में राशिद खान के सटीक थ्रो पर राणा रन आउट हो गए। राणा की इस हरकत से कार्तिक काफी नाराज नजर आए। केकेआर के मैच हारने के अगले दिन आईसीसी ने दिनेश कार्तिक की एक तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में कार्तिक सचिन के साथ स्टेडियम की तरफ वापस लौटते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर आज से 11 साल पहले की है, साल 2007 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में कार्तिक ने एक यादगार पारी खेली थी। कार्तिक ने टेस्ट करियर का पहला शतक इसी मैच में लगाया था, जिस वजह से बारतीय टीम जीत हासिल करने में भी कामयाब रही थी।
#OnThisDay 2007 – Karthik, Jaffer, Dravid & Tendulkar become the first top 4 to all score centuries in one innings! pic.twitter.com/ns54ZTk4XN
— ICC (@ICC) May 26, 2016
वहीं हैदराबाद से मिली हार के बाद कार्तिक ने कहा, ”राणा के विकेट से मैच का पासा पलट गया। वह टिक जाता तो हम जीत सकते थे। वह मूर्खतापूर्ण रन आउट था और काफी निर्णायक समय पर हुआ। उन्होंने कहा, ”रॉबिन उथप्पा खराब शाट खेलकर आउट हुए। कार्तिक ने सनराइजर्स के लिए तीन विकेट लेने वाले राशिद की तारीफ करते हुए कहा, ”यह उसका दिन था। उसने शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सब कुछ उसके पक्ष में जा रहा था और उसे इसका श्रेय दिया जाना चाहिए।
कार्तिक ने कहा, ”सनराइजर्स की भी तारीफ करनी होगी जो लगातार चार मैच हारने के बाद यहां इस तरह से खेले। कई बार विरोधी टीम जब अच्छा खेलती है तो उसे भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए कार्तिक को भारतीय वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है।