किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2017 के लिए काफी बदलाव किए हैं। 10वें सीजन के लिए पंजाब ने ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल को कप्‍तान नियुक्‍त किया है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग को मेंटर की जिम्‍मेदारी दी गई है। इस बार की बोली में भी प्रीति जिंटा की सहमालिकाना हक वाली इस टीम ने कुछ बड़े विदेशी क्रिकेटर्स को अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल के आठवें और नौंवें सीजन में टीम निचले पायदान पर रही थी। इसलिए इस बार उस पर पिछले बुरे प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करने का दबाव होगा। टीम के पास कप्‍तान मैक्‍सवेल के अलावा ऑयन मॉर्गन, डेविड मिलर, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श और मार्कस स्‍टोइनिस जैसे तूफानी बल्‍लेबाज हैं। साथ ही भारतीय बल्‍लेबाजों में उसके पास मनन वोहरा, मुरली विजय और ऋद्धिमान साहा जैसे चेहरे हैं।

जहां तक गेंदबाजों की बात की जाए तो किंग्‍स इलेवन पंजाब के पास वरुण आरोन, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा जैसे भारतीय सितारे हैं। वहीं स्पिन की कमान अक्षर पटेल और गुरकीरत सिंह मान के पास है। टीम के पास विदेशी गेंदबाज के नाम पर एकमात्र चेहरा न्‍यूजीलैंड के मेट हेनरी का है। पंजाब की टीम आईपीएल के पहले सीजन में तीसरे नंबर पर रही थी। इसके बाद साल 2014 में वह फाइनल तक पहुंची थी, यह उसका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। नौ सीजन में से तीन बार तो वह पैंदे में रही है। साथ ही उसके कप्‍तान भी सबसे ज्‍यादा बार बदले गए हैं। लगभग हर सीजन में पंजाब को एक नया कप्‍तान मिला है। युवराज सिंह, एडम गिलक्रिस्‍ट, कुमार संगकारा, डेविड मिलर, जॉर्ज बैली, मुरली विजय इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

किंग्‍स इलेवन पंजाब स्‍क्‍वॉड इस प्रकार हैं: ग्‍लेन मैक्‍सवेल (कप्‍तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह मान, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नार्इक, मोहित शर्मा, मार्कस स्‍टोइनिस, केसी करियप्‍पा, अरमान जाफर, प्रदीप साहू, स्‍वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण आरोन, ऑयन मॉर्गन, मेट हेनरी, राहुल टेवटिया, मार्टिन गुप्टिल, डेरेन सैमी, रिंकू सिंह और टी नटराजन।