भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हैदराबाद में समापन समारोह सहित सभी आठ फ्रेंचाइजियों के पहले मैच के दौरान आठ उद्घाटन समारोह के आयोजन की इच्छुक कंपनियों के लिए 19 पन्ने के ‘प्रस्ताव के आग्रह’ (आरएफपी) में कड़े दिशानिर्देशों को शामिल किया है। आईपीएल के पिछले सभी टूर्नामेंटों के दौरान पारदर्शिता और ईमानदारी को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं लेकिन इस बार ऐसे कदम उठाने की कोशिश की गई है जिससे कि इनसे बचा जा सके। नये दिशानिर्देशों के अनुसार इच्छुक पक्ष ऐसी कंपनियां होनी चाहिए जिनका सालाना टर्नओवर 30 करोड़ रुपये हो और वह 35 प्रतिशत राशि की बैंक गारंटी देने को तैयार हों और साथ ही उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हो। प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रभार संभालने के बाद पारदर्शिता पर जोर दिया जा रहा है और आरएफपी जारी करने के बाद इस दिशा में पहला कदम उठाया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इवेंट मैनेजमेंट की विशेषज्ञ कंपनियों को ही अनुबंध दिया जाएगा।

आईपीएल नीलामी में एसोसिएट देशों के छह खिलाड़ी

बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी में पहली बार अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है जिसमें आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी शामिल हैं जिन्होंने भारत में पिछले विश्व टी20 के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा अफगानिस्तान के बल्लेबाज असगर स्टेनिकजई, तेज गेंदबाज दौलत जादरान, आलराउंडर मोहम्मद नबी और गेंदबाज राशिद खान अरमान को भी नीलामी में शामिल किया गया है। नीलामी में शामिल एसोसिएट देशों के छठे क्रिकेट भारत में जन्में यूएई के चिराग सूरी हैं। शहजाद का आधार मूल्य 50 लाख रुपये है और वह अफगानिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक है। उन्होंने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जादरान का आधार मूल्य 30 लाख, राशिद खान का 50 लाख, स्टेनिकजई का 20 लाख और नबी का 30 लाख रुपए है।