आईपीएल के 12वें सीजन के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। इस नीलामी वाले दिन पिछली बार की चैंंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग ने सिर्फ दो खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और मोहित शर्मा को 5 करोड़ और रुतराज गायकवाड़ पर 20 लाख की बोली लगाते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है। बता दें कि पहले से ही इस टीम ने अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इस नीलामी में कुल 60 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई जिसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे।
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज:
मार्क वुड, कनिष्क सेठ और क्षितिज शर्मा
इसे किया ट्रेड:
क्विंटन डी कॉक को आरसीबी से हासिल किया।
सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को सीएसके ने किया रिटेनः
एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, दीपक चहर, के एम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार और चैतन्य विश्नोई।
IPL 2019- MI squad, SRH Squad, DC squad,RCB squad


चेन्नई की टीम ने पहली बोली मोहित शर्मा के लिए 5 करोड़ में लगाई है। ये उनके इस नीलामी की पहली बोली है।
इस टीम ने अपने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं चेन्नई के पास अभी 8.40 लाख रुपये बचे हैं और ये टीम केवल 2 भारतीय खिलाड़ियों को ही टीम में जोड़ सकती है।