भारत के ऑलरांउडर पवन नेगी आईपीएल 2017 की नीलामी में एक करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हो गए हैं। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी और उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच संघर्ष हुआ। आखिरकार बाजी बेंगलोर ने मारी। बता दें कि पिछले साल नेगी को लेकर आईपीएल टीमों में काफी रूचि थी। उन्हें खरीदने को लेकर काफी मुकाबला भी हुआ। बाद में दिल्ली ने साढ़े करोड़ रुपये में पवन नेगी को खरीदा था। वे आईपीएल 2016 के सबसे महंगे खिलाडि़यों में से एक थे। हालांकि उस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था जिसके बाद उन्हें रीलीज कर दिया गया था।
IPL Auction 2017: पवन नेगी को आईपीएल ने फिर से बनाया करोड़पति, पर एक साल में हो गए साढ़े सात करोड़ सस्ते
भारत के ऑलरांउडर पवन नेगी आईपीएल 2017 की नीलामी में एक करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हो गए हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा क्रिकेट समाचार (Cricket News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-02-2017 at 09:59 IST