IPL 2020 Auction, Date, venue, players on auction, Live Streaming Star sports and Hotsar: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन यानी IPL 2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होनी है। इससे पहले नीलामी में किन-किन खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है, यह तय हो गया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो (ESPNcricinfo) के मुताबिक, आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने सभी फ्रैंचाइजियों को बुधवार को शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची भेजी। इसमें नीलामी के लिए छांटे गए कुल 971 में से 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन 332 में 19 Indian capped खिलाड़ी हैं। फ्रैंचाइजियों की रिक्वेस्ट पर आईपीएल ने सूची में 24 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। अन्य जिन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली सकती है, उनमें एरोन फिंच, क्रिस लिन, जेसन रॉय, केसरिक विलियम्स, डैन क्रिस्टियान, एडम जम्पा, मुशफिकुर रहीम, और विल जैक्स शामिल हैं।
आईपीएल की सभी 8 फ्रैंचाइजियां अधिकतम 73 खिलाड़ी ही खरीद सकते हैं। इनमें से उन्हें 29 विदेशी खिलाड़ी खरीदने होंगे। इस नीलामी पर कुछ बड़े नामों पर फ्रैंचाइजियों की खास नजर रहेगी। इनमें सबसे पहले नाम ग्लेन मैक्सवेल का लिया जा रहा है। वे उन 7 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिनका सबसे ज्यादा बेस प्राइस है। मैक्सवेल, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, मिशेल मार्श, डेल स्टेन, क्रिस मौरिस और एंजेलो मैथ्यूज का बेस 2 करोड़ रुपए (279,000 यूएस डॉलर) है। यह आईपीएल नीलामी में अधिकतम बेस प्राइस है।
मैक्सवेल का नीलामी में शामिल होना काफी हैरान करने वाला है, क्योंकि उन्होंने मेंटल हेल्थ इश्यू के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। मैक्सवेल आईपीएल में अब तक तीन टीमों से खेल चुके हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और एशेज के चलते आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में वे शामिल नहीं हुए थे। नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगने की बात करें तो रॉबिन उथप्पा सबसे महंगे हैं। आईपीएल ने उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए (करीब 209,000 यूएस डॉलर) है।
वहीं, आईपीएल ने जयदेव उनादकट का कद इस बार कुछ कम कर दिया है। पिछले सीजन में 8.40 करोड़ रुपए में बिकने वाले उनादकट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए (करीब 139,000 यूएस डॉलर) रखा गया है, जबकि पिछली बार उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था।
आईपीएल के लिए पहली बार कोलकाता में नीलामी हो रही है। पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी। इसके बाद ऑलराउंडर, विकेटकीपर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और फिर स्पिनरों का नंबर आएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने पर भी यदि स्लॉट बचते हैं तो पहले कैप्ड और फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।