राजस्थान रॉयल्स – कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने स्टीव स्मिथ के नाबाद 73 रनों की पारी के दम पर केकेआर को 140 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो मैदान में लिन और नारायण का तूफान देखने को मिला जिन्होंने राजस्थान के हर गेंदबाज की जमकर पिटाई की और जिसके चलते केकेआर ने इस मैच को 14वें ओवर में ही जीत लिया। केकेआर शानदार लय में दिख रही है, वहीं राजस्थान को लगातार निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
Highlights
शानदार और आतिशी बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया है। लिन और नारायण ने खेली तूफानी पारी।
114 के स्कोर पर केकेआर की टीम को दूसरा झटका लगा है। अच्छी लय में दिख रहे लिन भी हुए आउट।
91 के स्कोर पर केकेआर को पहला झटका लगा है। नारायण 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम ने बिना विकेट गंवाए 65 रन बना लिए हैं। सुनील नारायण और लिन खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
140 रनों के जवाब में उतरी केकेआर की टीम ने 5 ओवर में 54 रन बना लिए हैं। आतिशी लय में दिख रहे हैं लिन और नारायण।
चौथे ओवर की पहली गेंद पर नारायण का कैच छूट गया है, लेकिन अगली ही गेंद पर लिन बोल्ड हुए और गिल्लियां नहीं गिरी। दोनों ही बल्लेबाजों के साथ पूरा भाग्य हैं।
दूसरा ओवर लेकर आए थे गौतम और इस ओवर में नारायण ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कुल 22 रन बंटोरे और दो ओवर के बाद आरआर का स्कोर अभी 32 रन है।
जीत के लिए केकेआर को इस मैच में 140 रन बनाने होंगे। अब राजस्थान की गेंदबाजी पर रहेगी नजर
19 ओवर के खेल के बाद अब राजस्थान का स्कोर 131 पर पहुंच गया है। अब देखना होगा कि आखिरी 6 गेंद में राजस्थान कितने और रन जोड़ती है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान का स्कोर अभी केवल 111 रन है। अब देखना होगा कि आखिर 18 गेंदों में आरआर कितना स्कोर खड़ा करती है।
राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद अब मैदान में बेन स्टोक्स आ गए हैं। 16 ओवर के बाद अभी राजस्थान का स्कोर केवल 106 रन है। अब देखना होगा कि 24 गेंद में कितना रन बनता है।
15वें ओवर में राजस्थान की टीम ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है। अब देखना होगा कि आखिर 30 गेंद में राजस्थान कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है। स्मिथ ने अब अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।
14 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने 91 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर स्मिथ और राहुल की जोड़ी बची 36 गेंदों में कितने और रन जोड़ती है।
बटलर के आउट होने के बाद अब राहुल मैदान में आ गए हैं। अब तेजी से रन बनाने की कोशिश करेगी राजस्थान की टीम।
11 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने केवल एक विकेट खोकर 67 रन बनाए हैं। अब बची 54 गेंदों पर राजस्थान तेजी से रन बनाना चाहेगी।
स्टीव स्मिथ नरेन के खिलाफ संर्घष करते दिखाई पड़ रहे हैं। इस बीच उनके बल्ले से एक अहम चौका आता हुआ। राजस्थान की बेहद धीमी शुरुआत, 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 43 रन।
सुनील नरेन की पहली चार गेंदों से तीन रन। नरेन अपनी गेंदबाजी से दोनों ही बल्लेबाज को परेशान करने का काम कर रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा पारी का चौथा ओवर लेकर आए हैं। दूसरी गेंद पर बटलर ने चौका लगाया। अगली गेंद पर एक और चौका।
रहाणे के आउट होने के बाद अब स्टीव स्मिथ मैदान में आ गए हैं। दो ओवर के बाद अब राजस्थान का स्कोर केवल 6 रन ही है।
रहाणे ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर चौके के साथ अपनी टीम का खाता खोला है। पीयूष चावला के इस पहले ओवर से कुल 5 रन आए हैं।
इस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए अब राजस्थान की तरफ से बटलर और रहाणे की जोड़ी मैदान में आई है। केकेआर की टीम अपनी फील्डिंग सेट कर रही है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने जा रही राजस्थान की टीम को रहाणे और बटलर से उम्मीद करेगी कि वो एक ठोस शुरुआत करें। वहीं केकेआर जल्द से जल्द विकेट झटकना चाहेगी।
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के खिलाफ केकेआर इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है।
दिनेशा कार्तिक और अजिंक्य रहाणे दोनों ही कप्तान इस पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगे। दोनों ही टीम इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी।