रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 4 मई को खेले गए मैच के दौरान सुर्खियों में आई आरसीबी की प्रशंसक दीपिका घोष ने भले रातों रात मशहूर हो गईं हो लेकिन अपनी इस ख्याति के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपना दुख खुद बयां किया है। बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान मशहूर हुईं आरसीबी प्रशंसक
दीपिका घोष का कहना है कि मेरा नाम दीपिका घोष है और सोशल मीडिया पर यही एक बात में बारे में हकीकत है बाकि मेरे बारे में झूठ फैलाया जा रहा है। उनका कहना है कि कैमरे के सामने आकर मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। मैं पहली बार मैच देखने नहीं गई थी , मैं पहले भी अपने परिवार के साथ मैच देखने जाती रही हूं लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि मैं इस तरह से मशहूर हो जाऊंगी।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा है कि अचानक से मेरी पहचान , निजता और जिंदगी में सेंध लग गई। दीपिका ने लिखा है कि मेरी प्रोफाइल में ऐसे लोग जुड़ गए जो मुझे गालियां दे रहे हैं। मेरी पोस्ट पर भद्दा, निंदनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं हैरान हूं कि लोग कैसे मेरी प्रोफाइल ढ़ूंढ़ ली।
उनका कहना है कि लोग उनके बारे में जाने बिना राय कायम कर रहे हैं जबकि मैं साधारण लड़की हूं और मैं भी सबके बीच से ही आती हूं। उन्होंने लिखा कि लोग मेरे बारे में राय बना रहे हैं मैं भयभीत हूं।
गौरतलब है कि चार मई को आरसीबी और हैदराबाद के बीच आईपीएल के मैच के दौरान लॉल रंग का टॉप और जीन्स पहनकर आई इस लड़की ने कैमरामैन का ध्यान अपनी तरफ खींचा टीवी स्क्रिन पर आने के बाद दीपिका रातों रात फेमस हो गईं।

