कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मैच में आरसीबी ने शुक्रवार (19 अप्रैल 2019) को केकेआर को 10 रनों से शिकस्त दी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आरसीबी ने 10 रनों से जीत दर्ज की। विराट कोहली की आईपीएल में यह पांचवां शतक था।
कोहली की शानदार पारी पर उनके टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलयर्स ने ट्वीट कर कोहली को निकनेम दिया। उन्होंने कोहली को ‘लिटल बिस्कुट’ कहा। उनके इस ट्वीट पर यूजर ने भी कमेंट कर कोहली के निकनेम को काफी पसंद किया। आरसीबी के कप्तान को इससे पहले लोग ‘चिकू’ और ‘किंग कोहली’ जैसे निकनेम से पुकारते रहे हैं लेकिन इसबार फैन्स ने उनके इस निकनेम पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी।
VIRAT!!!!!!!!!!!??? you little biscuit @imVkohli Top knock from @MoeenaliAli as well?Bowlers to follow through what’s been a very good 1st half
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) April 19, 2019

बता दें कि कोहली ने 58 बॉल खेलकर 100 रन बनाए थे। इस शतक के साथ ही कोहली आईपीएल में शतकों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे गए हैं। क्रिस गेल 6 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं डेविड वॉर्नर शेन वॉटसन चौथे स्थान पर हैं।
इस मैच में कोहली के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने 66 रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव और हैरी गर्नले ने एक-एक विकेट लिया।

