आईपीएल 10 सीजन की शुरुआत से पहले सोशल मीडिया पर भी गहमागहमी है। आईपीएल 2017 की शुरुआत पांच अप्रैल को हैदराबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच से होगी। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से दो दिन पहले टि्वटर पर #ForgottenHeroesofIPL ट्रेंड होने लगा। इसके जरिए आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के योगदान की सोशल मीडिया यूजर्स ने सराहा। क्रिकेट फैंस ललित मोदी के पक्ष में दिखाई दिए। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप झेल रहे ललित मोदी फिलहाल विदेश में निर्वासित जीवन जी रहे हैं। लेकिन लोगों ने ट्विटर पर उनकी तारीफों के जमकर पुल बांधे। लोग आईपीएल जैसे फॉर्मेट के लिए उनका आभार जता रहे थे।
दीपक शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि ललित मोदी के बिना क्रिकेट के इस प्रारूप की कल्पना ही नहीं की जा सकती थी। वहीं आशीष नाम के यूजर ने कहा कि ललित मोदी की कड़ी मेहनत और विजन के बिना आईपीएल करवाना संभव ही नहीं था। सार्थक स्वरूप ने मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा है कि आईपीएल अब एक कार्निवल का रूप ले चुका है। इस पर गर्व है। देखा जाए तो ट्विटर यूजर्स मोदी पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को अब नजरअंदाज करने लगे हैं। ट्विटर ट्रेंड में उन्हें ‘आईपीएल के मसीहा’ के रूप में दर्शाया गया, जिसके बिना आईपीएल के बारे में सोचा तक नहीं जा सकता था।
https://twitter.com/sethiashish6/status/848903183128600576
Aprt from cricket field, never ever thought abt this concept of #IPL thanks to one & only @LalitKModi#ForgottenHeroesOfIPL
— Deepak Sharma (@deepakbhlscr) April 3, 2017
IPL has become a carnival of fun and joy! A carnival where the country feels proud. All thanks to @LalitKModi #ForgottenHeroesOfIPL
— Sarthak Swaroop (@sarthak_swaroop) April 3, 2017
Your gratitude & love towards IPL bought this festival to 10 years #ForgottenHeroesOfIPL
— Prince Sanghvi (@princesanghavi) April 3, 2017
गौरतलब है कि मोदी ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए वर्तमान केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा मदद करने पर ट्विटर पर आभार जताया था। इसके बाद संसद में काफी हंगामा हुआ। इस बीच सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पर ललित मोदी को विदेश भगाने के आरोप लगे। इस प्रकरण के बाद ललित मोदी ने कई बार विवादित ट्वीट भी किए। ललित मोदी ने एक ट्वीट कर कई राजनेताओं के राज खोलने की धमकी तक दे डाली थी।
ट्विटर की दुनिया से अगर बाहर निकलकर राजनीति के गलियारे की बात करें तो आलम ये है कि जो नेता कभी ललित मोदी के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर बेहद उत्सुक दिखाई देते थे अब वह उनसे अपना नाम जुड़ना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में भी ललित मोदी ने बड़ी भूमिका निभाई थी। आईपीएल से फिल्मी सितारों को जोडऩे का आइडिया भी ललित मोदी का था। इसी के चलते शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी समेत प्रीती जिंटा जैसे सुपरस्टार इससे जुड़े।