बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने इतिहास रच दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गए 159 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे सुनील नारायण ने आईपीएल का सबसे तेज पचासा ठोंक दिया। नारायण ने महज 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। नारायण ने 17 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के ही क्रिस लिन के नाम था, जिन्होंने 19 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने मंदीप सिंह (52) और शेन वाटसन के स्थान पर इस मैच में शामिल हुए ट्रेविस हेड (नाबाद 75) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मैच के दौरान बारिश ने भी खलल डाली थी, जिसके कारण कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। आईपीएल के अपने 100वें मैच में बेंगलोर की पारी की शुरुआत करने उतरे क्रिस गेल को उमेश यादव की गेंद पर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने लपका। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद मंदीप और कप्तान विराट कोहली (5) ने दूसरे विकेट के लिए 20 ही रन जोड़े थे कि उमेश ने कोहली को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली के आउट होने के बाद मंदीप का साथ देने आए डिविलियर्स को सुनील नरेन ने बोल्ड कर बेंगलोर का तीसरा विकेट गिराया।
इसके बाद मंदीप और हेड ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने 66 रनों की नाबाद साझेदारी कर 100 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान बारिश ने खलल डाली और मैच बीच में ही रुक गया। बारिश के बंद होने के बाद मैदान पर उतरे मंदीप 105 के कुलयोग पर नरेन की गेंद पर उमेश के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में खेली गईं 43 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। मंदीप के पवेलियन लौटने के बाद हेड के साथ बेंगलोर की पारी को आगे बढ़ाने उतरे केदार जाधव को क्रिस वोक्स ने उमेश के ही हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद 142 के स्कोर पर पवन नेगी (5) के रूप में उमेश ने बेंगलोर का छठा विकेट गिराया।
#Narine brings up his 50 in 15 balls (Joint fastest in @IPL history) with a flurry of boundaries. #DusKiDahaad #AmiKKR #RCBvKKR pic.twitter.com/5KboTaTi4j
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 7, 2017
इसके बाद हेड ने निर्धारित समय तक 16 रन जोड़कर टीम का स्कोर 158 तक पहुंचाया और इसी के साथ बेंगलोर की पारी समाप्त हो गई। हेड ने अपनी पारी में खेली गई 47 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। कोलकाता के लिए उमेश ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, नरेन को दो और वोक्स को एक सफलता मिली।
