कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार (23 अप्रैल) को हुए आईपीएल-10 के लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 82 रन से मात दी। कोलकाता ने बैंगलोर के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर विराट कोहली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आरसीबी महज 9.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 49 रन ही बना सकी, जो कि आईपीएल में टीम का सबसे कम स्कोर है। आरसीबी का इससे पहले का न्यूनतम स्कोर 70 रन था, जबकि आईपीएल का अब तक का न्यूनतम स्कोर 2009 में राजस्थान रायल ने बैंगलोर के खिलाफ ही बनाया था। रविवार के मैच में कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। कोहली साइटस्क्रीन पर एक फैन की मौजूदगी से थोड़ा परेशान नजर आ रहे थे। कैच आउट होने के बाद उन्होंने अपने पैड पर बैठ मारा, अंपायर की तरफ कुछ शब्द कहे और साइटस्क्रीन के निकट किसी को घूरा। वापस पवेलियन लौटते हुए कोहली ने एक फैन की तरफ इशारा किया और कुछ कहा, जो कि माइक की पकड़ में नहीं आया।
मैच के बाद कोहली ने कहा, ”यहां साइटस्क्रीन बहुत छोटी है। जब गेंदबाज तैयार हो रहा था तो वहां (साइटस्क्रीन) एक व्यक्ति उठा जिससे मेरा ध्यान भंग हो गया। ये बड़ी बात नहीं थी। एक ही विकेट गिरा था, बाकी नौ लोग अपना काम कर सकते थे। दूसरे हॉफ की समीक्षा करने की कोई जरूरत नहीं है, यह इतना खराब था। हमें इसे भूलकर आगे की ओर देखना होगा। हम एक बेहतर टीम हैं।”
Virat Kohli not happy with his dismissal against KKR #IPL10 Blames a man from behind the side screen for his wicket. pic.twitter.com/OGofsu45H4
— POPcornin (@popcornin) April 23, 2017
कोहली ने कहा कि इस समय बैंगलोर के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है, अपने अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना। उन्होंने कहा, “पिछले मैच को लेकर विश्लेषण न कर हमें अपने अगले मैच के बारे में सोचना चाहिए। हम काफी अच्छी टीम हैं। इससे पहले मैच में हमने 200 का आंकड़ा पार किया था। आशा है कि सभी खिलाड़ी यह जान पाएंगे कि उन्होंने कहां गलती की थी? आशा है कि बाकी बचे टूर्नामेंट में टीम से ऐसी गलती फिर नहीं होगी।”
इस मैच में बैंगलोर टीम का कोई भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 49 रनों पर सिमट गई।

