इंडियन प्रीमियर लीग के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने तूफानी बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वॉर्नर ने महज 43 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इस मैच में शतक के साथ ही वॉर्नर टूर्नामेंट के इस सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उनके पास ऑरेंज कैप भी है। कोलकाता ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, मगर वॉर्नर ने फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। वॉर्नर के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खबर लिखे जाने तक टीम ने सिर्फ 11.3 ओवरों में ही 129 रन बना लिए थे।

कोलकाता इस सीजन में अब तक खेले गए नौ में से सात मैच जीतकर आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर है, वहीं हैदराबाद कुल नौ मैचों में से पांच में फतह के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।