गुजरात लायंस के कोच ब्रैड हाज ने कहा है कि उनकी टीम में कुछ क्षेत्र चिंता का कारण है और वह विशेषकर स्पिनरों के अहम मौकों पर नोबॉल फेंकने से नाराज हैं। लायंस को मंगलवार (3 मई) को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम हालांकि इसके बावजूद अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

हाज ने कहा, ‘‘अगर आपका स्कोर 20 रन पर तीन विकेट है, आपने अपने सर्वश्रेष्ठ तीन बल्लेबाज गंवा दिए हैं तो आप मुश्किल में पड़ोगे ही। पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अक्षर (पटेल) ने हैट्रिक ली जबकि इनमें से कुछ गेंद टर्न भी नहीं हुई। हमने ओवर में तीन विकेट गंवाए। और आज फिर सात गेंद में तीन विकेट जिसमें तीन हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हमें पावरप्ले में विकेटों पर ध्यान देना होगा।’’

हाज ने कहा कि उनकी टीम को नोबॉल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। रविंद्र जडेजा की गेंद पर मंगलवार (3 मई) को संजू सैमसन 16वें ओवर में स्टंप हो गए लेकिन यह नोबॉल हो गई। यह तीन मैचों में दूसरा मौका था जब टीम के स्पिनर को विकेट मिला लेकिन यह नोबॉल हो गई।