इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई करने वाले दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि कप्तान से उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। मिलर ने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में जिम्मेदारी थोड़ी बदल जाएगी लेकिन मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो कोई दबाव नहीं है। मैं इसे मौके के रूप में देखता हूं। इस साल हमने टीम में थोड़ा बदलाव किया है, कुछ नए खिलाड़ी जुड़े हैं लेकिन अधिकांश खिलाड़ी वही हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं। हमने अब तक यह खिताब नहीं जीता है इसका कोई दबाव नहीं है।’’

इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह कप्तान की चुनौती को लेकर उत्सुक हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग, मुख्य कोच संजय बांगड़ और टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रेजनर कास्टेलिनो की मौजूदगी में मिलर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। मैं उनके साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। मैं पहली बार कप्तानी करूंगा लेकिन मैं चुनौती को लेकर बेताब हूं।’’

किंग्स इलेवन पंजाब को अपना पहला मैच मोहाली में अपने घरेलू मैदान पर 11 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ खेलना है। किंग्स इलेवन की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और उसके पास शान मार्श, मनन वोहरा, मुरली विजय, मार्कस स्टोइनिस, अरमान जाफर और मिलर जैसे बल्लेबाज जबकि संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, अनुरीत सिंह, काइल एबोट, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा और प्रदीप साहू जैसे गेंदबाज हैं।