भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को सिडनी में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने लगातार सात सारीज जीती है। इनमें श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला और इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-1 से जीत प्रमुख हैं। भारत ने पिछली बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन बारिश ने लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज जीतने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब वह रविवार को जीत दर्ज करके इस प्रारूप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखने की कोशिश करेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर किलाड़ी मार्क्स स्टोइनिस और भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस तस्वीर को आईसीसी ने शेयर की है और साथ ही लोगों से पूछा है कि क्या आप बता सकते हैं कोहली स्टोइनिस से क्या पूछ रहे हैं? इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जॉनसन ने एक मजेदार कमेंट किया है।

जॉनसन ने अपने ट्विट में लिखा कि कोहली स्टोइनिस से पूछ रहे होंगे कि आपके इस दमदार मसल्स के पीछे का राज क्या है। जॉनसन के अलावा कई क्रिकेट फैंस ने भी इस तस्वीर पर अपनी राय रखी है। बता दें कि भारतीय गेंदबाज ब्रिस्बेन में पहले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाये थे लेकिन इसमें बदलाव नहीं किया गया और इन गेंदबाजों ने मेलबर्न में बेहतर खेल दिखाया। तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे।

मेलबर्न से पहले चर्चा थी कि टीम प्रबंधन युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी संभावना अब भी लेकिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मैच में भी इसी टीम के साथ उतरा जा सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि निर्णायक टी-20 मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।