भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बेहद शानदार कैच देखने को मिला। नाथन लियोन की बॉल पर पीटर हेंड्सकॉम्ब ने अश्विन का ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा कि अंपायर तक को विश्वास ही नहीं हुआ। 34वें ओवर में जब अश्विन क्रीज पर थे तो उनका निजी स्कोर 1 और टीम इंडिया का स्कोर 95/7 था। गेंदबाजी कर रहे थे नाथन लियोन। लियोन की गेंद को रोकने की कोशिश में अश्विन ने धीरे से प्ले किया। लेकिन बॉल बल्ले से लगने के बाद जूते से टकराती हुई उछली और जा पहुंची हेंड्सकॉम्ब के हाथों में। पीटर हेंड्सकॉम्ब शॉर्ट लेग प्वॉइन्ट पर फिल्डिंग कर रहे थे। बल्लेबाजी कर रहे अश्विन को तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो कैच आउट हो चुके हैं। लेकिन हेंड्सकॉम्ब ने जिस फुर्ती के साथ डाइव लेते हुए कैच पकड़ा वो काबिलेतारीफ था। अश्विन के साथ ही अंपायर को भी लगा कि ये हेंड्सकॉम्ब का हाथ जमीन से टच हो गया होगा। अंपायरों ने थर्ड अंपायर की मदद ली। लेकिन थर्ड अंपायर ने भी इसे कैच करार देते हुए अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत फर्स्ट इनिंग में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली इनिंग में भारत के आखिरी 7 विकेट केवल 11 रन के अंदर गिर गए। भारत के 8 बैट्समैन 6 रन से ज्यादा नहीं बना सके। फर्स्ट इनिंग में लोकेश राहुल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए ओकीफे ने 35 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने दो और हेजलवुड और लायन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 260 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही आखिरी विकेट गंवा दिया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। उसके अभी 6 विकेट शेष हैं। बढ़त 298 रन हो चुकी है, जिसे अच्छी स्थिति कही जा सकती है। अभी तीन दिन का खेल बाकी है। अगर कल पूरा दिन इंग्लिश टीम खेलकर 200-250 रन और बनाती है तो भारत को टारगेट मिलेगा 500 से ऊपर का। ऐसे में मैच जीतना या ड्रॉ कराना बिल्कुल भी भारत के लिए आसान नहीं होगा।
