1 अगस्त से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी-20 अपने नाम करने के बाद भारत की कोशिश मंगलवार को होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज जीतने की होगी। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ टेस्ट में उतरेंगे। भारतीय टेस्ट टीम के नियमत विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोट की वजह से पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल के दौरान भी साहा चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे। रिद्धिमान का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। साहा की जगह मौजूदा वनडे टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। दिनेश कार्तिक ने पिछले महीने आफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी की थी। कार्तिक आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे और फॉर्म को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में जगह दिया जा सकता है।

कार्तिक के अलावा टीम के पास पार्थिव पटेल के रूप में भी एक विकल्प मौजूद है। पार्थिव पटेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक की जगह टीम में लगभग तय मानी जा रही है। वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा रहे कार्तिक को अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है।
टेस्ट टीम में धोनी की गैरमौजूदगी में कार्तिक की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी। इससे पहले साल 2007 में इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक ने टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने लॉर्ड्स में 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन की पारियां खेली थी। कार्तिक के पास इंग्लैंड के पिचों पर खेलने का बेहतर अनुभव है, इस बात का फायदा उन्हें टीम सिलेक्शन के समय मिल सकता है।