पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में खेले गए पीएसएल फाइनल मुकाबले का व्यूअरशिप डिटेल जारी किया है। पीसीबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पीएसएल 2017 के फाइनल मुकाबले को आॅनलाइन देखने वाले दर्शकों में किसी और देश के मुकाबले भारतीय बहुत आगे रहे। पाकिस्तान सुपर लीग का आॅनलाइन स्ट्रीमिंग अधिकार क्रिकेटगेटवे के पास था। आंकड़े में बताया गया है कि लाहौर में खेले गए फाइनल मुकाबले की टोटल आॅनलाइन व्यूअरशिप में भारतीय दर्शकों की साझेदारी 28.22 प्रतिशत की रही। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के दर्शक रहे। कुल आॅनलाइन व्यूअरशिप में पाकिस्तानी दर्शकों की हिस्सेदारी 21.47 परसेंट रही।
इसमें गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले का प्रसारण भारत में नहीं हुआ था और पाकिस्तान में एक बड़े तबके ने यह मुकाबला टीवी पर देखा। पीएसएल फाइनल के कुल आॅनलाइन व्यूअरशिप में 15.8 प्रतिशत हिस्सेदारी ओमानी दर्शकों का रहा वहीं, यूएसए में 12.4 प्रतिशत लोगों ने पीएसएल फाइनल मुकाबले को आॅनलाइन देखा। सिंगापुर की हिस्सेदारी 4.67 प्रतिशत रही। बाकि यूके और अन्य स्थानों पर भी लोगों ने इस मुकाबले को आॅनलाइन देखा। फाइनल को छोड़कर इस टूर्नामेंट के अन्य सभी मुकाबले यूएई में खेले गए। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ ही पाकिस्तान में लगभग आठ साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।
खेल जगत की सभी दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें…
फाइनल मुकाबले में डेरेन सैमी के नेतृत्व वाली पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 58 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस दौरान डेरेन सैमी ने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद उठाया। मैंने सुरक्षाबलों के साथ भी बहुत मजे किए। मैंने ऐसे माहौल में इससे पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला था, इसलिए यह एक बेहतरीन अनुभव था। यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। मैं यही कह सकता हूं कि पाकिस्तान में मुझे खेलकर ऐसा ही लगा जैसे मैं सेंट लूसिया, इंडिया या किसी अन्य जगह पर खेलने पर महसूस करता हूं। यह क्रिकेट की जीत है।’ पीएसएल फाइनल मुकाबले का सफलता पूर्वक आयोजन करने के बाद पीसीबी सितंबर में विश्व एकादश और पाकिस्तान टीम के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज के आयोजन के लिए आईसीसी से बातचीत कर रही है।
