अन्य देशों की तुलना में भारत में फैंस के बीच क्रिकेट की लोकप्रियता अधिक मानी जाती है। भारतीय फैंस हर मैच के दौरान स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चीयर करते नजर आ जाते हैं। अगर मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल हो तो महीनों पहले ही मैच की सभी टिकटें बुक हो जाती है। मैच देखने की दीवानगी का आलम कुछ इस कदर रहता है कि लोग ब्लेक में टिकट लेकर भी अपने खिलाड़ियों की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। बुधवार को बुकिंग डॉट कॉम द्वारा किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 42 प्रतिशत भारतीय लोग क्रिकेट की वजह से अपना हनीमून कैसिंल करने को तैयार है। सर्वे की मानें तो भारतीय लोग क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी होते हैं और सेमीफाइनल-फाइनल जैसी स्थिति के दौरान वह मैच देखने के लिए वह अपना हनीमून और नौकरी तक को छोड़ने को तैयार रहते हैं।

बुकिंग डॉट कॉम के भारत, श्रीलंका और मालदीव के मैनेजर रितु मेहरोत्रा ने बताया कि अगले साल खेलों के लिए एक शानदार साल होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट और एथलेटिक्स टूर्नामेंट 2020 को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में अगर भारतीय क्रिकेट टीम 2020 में फाइनल तक पहुंचती हैं तो 41 प्रतिशत भारतीय अपनी नौकरी खो देंगे तो वहीं 42 प्रतिशत भारतीय को अपना हनीमून रद्द करना पड़ेगा। इस अध्ययन में दूसरे खेलों को लेकर भी फैंस ने अपनी-अपनी बातें सामने रखी है।

इतना ही नहीं 37 प्रतिशत भारतीय खेल प्रशंसकों ने माना कि उन्हें फैमिली वेकेशन से ज्यादा मजा स्पोर्ट्स देखने के लिए टूर करने में आता है। बता दें कि बुकिंग डॉट कॉम ने यह सर्वे 22,603 स्पोर्ट्स फैंस के बीच किया था, जिनकी उम्र 18 से 29 के बीच में थी। क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, टेनिस, हॉकी और दूसरे खेलों को लेकर भी यहां फैंस ने अपने विचार व्यक्त किए थे।

अगले साल भारत को ऑस्ट्रेलिया जाकर टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इंग्लैंड में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतर खेल दिखाकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरी टीमों के मुकाबले अधिक मैच जीता था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर जाना पड़ा था।